Page Loader
एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से अधिक उड़ानें रद्द, चालक दल के सदस्यों ने ली अचानक छुट्टी
एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से अधिक उड़ानें रद्द (तस्वीर: विकिमीडिया)

एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से अधिक उड़ानें रद्द, चालक दल के सदस्यों ने ली अचानक छुट्टी

लेखन गजेंद्र
May 08, 2024
10:44 am

क्या है खबर?

एयर इंडिया एक्सप्रेस के चालक दल के सदस्यों के अचानक छुट्टी पर चले जाने से 70 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक एयरलाइन की 70 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि चालक दल के सदस्यों ने मंगलवार रात को अंतिम मिनट में बीमार होने की सूचना दी थी, जिससे यह स्थिति पैदा हुई।

दिक्कत

यात्रियों को वापस मिलेगा पूरा पैसा

एयरलाइन के प्रवक्ता ने यात्रियों से माफी मांगते हुए कहा कि प्रभावित यात्रियों को या तो पूरा पैसा वापस मिलेगा या बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दोबारा उड़ान की अनुमति दी जाएगी। प्रवक्ता ने यात्रियों को हवाई अड्डा जाने से पहले अपनी उड़ानों की जानकारी लेने को कहा है। उनका कहना है कि वह चालक दल के सदस्यों से बातचीत कर कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें, नागरिक उड्डयन अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

विमान

एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास हैं 70 से अधिक विमान

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास मौजूदा समय में 70 से अधिक विमानों का बेड़ा है, जो रोजाना 350 से अधिक उड़ान संचालित करती है। एयरलाइन के पास 1,300 पायलट हैं, जिनमें 400 पायलट एयर एशिया इंडिया के शामिल हैं। एयरलाइन भारत से मध्य पूर्व देशों में अपनी अधिकतर उड़ानें संचालित करती है। बता दें कि नवबंर, 2022 में एयर इंडिया ने एयर एशिया इंडिया का अधिग्रहण कर इसको अपनी सहायक कंपनी बनाई थी।