पैसों के विवाद के चलते व्यक्ति ने दांतों से काट डाली दोस्त की नाक, मामला दर्ज
क्या है खबर?
'तुमने मेरी नाक कटवा दी', 'नाक कटवाओगे क्या?', अक्सर आपने ऐसी कहावतें सुनी होंगी। इनका मतलब सच में नाक काटना या कटवाना नहीं होता।
लेकिन हैदराबाद से एक ऐसा माला सामने आया है जिसे जानकर आपको यकीन नहीं होगा।
दरअसल, यहां पैसों के एक विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने दांतों से अपने ही दोस्त की नाक का एक हिस्सा काट डाला। इसके बाद घायल दोस्त को अस्पताल ले जाना पड़ा।
आइए जानें पूरी घटना।
मामला
पैसों के चलते दोस्त ने दोस्त की नाक काटी
यह मामला हैदराबाद के संजीव रेड्डी इलाके का है, जहां पैसो को लेकर विवाद से गुस्साए व्यक्ति रमेश ने बुधवार को अपने 37 वर्षीय वेणुगोपाल रेड्डी नामक दोस्त की नाक काट दी।
इसके बाद घायल वेणुगोपाल को गांधी अस्पताल में नाक की गंभीर चोट के कारण भर्ती कराया गया।
वेणुगोपाल को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट लिखवाई।
जानकारी
घटना के समय शराब पी रहे थे दोनों
जानकारी के मुताबिक, घटना के समय वेणुगोपाल और रमेश दोनों वेणुगोपाल के घर शराब पी रहे थे, तभी पैसे को लेकर दोनों के बीच गर्मजोशी से बहस होने लगी, जिसके बाद ये घटना हुई।
गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
बता दें कि रमेश ने वेणुगोपाल की नाक पर हमला अपने दांतो से किया था, जिसके बाद उसकी नाक का एक हिस्सा निकल गया।
फिर एक अन्य शख्स ने वेणुगोपाल को तुरंत राजकीय गांधी अस्पताल पहुंचाया और पुलिस स्टेशन में रमेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने IPC की धारा 325 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।