नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए गूगल ने लॉन्च की कोरमो जॉब्स ऐप
गूगल ने भारत में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए नई ऐप लॉन्च की है, जहां वो अपने लिए मौके तलाश सकते हैं। इस ऐप को कोरमो जॉब्स (Kormo Jobs) नाम दिया गया है। इंडोनेशिया और बांग्लादेश आदि देशों में पहले इसका ट्रायल किया गया था। यह पिछले साल गूगल प्ले स्टोर पर स्पॉट नाम से उपलब्ध थी, जिसे अब रिब्रांड कर नये नाम से लॉन्च किया गया है। इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
कई बड़ी कंपनियां कर रही प्लेटफॉर्म का उपयोग- गूगल
गूगल का कहना है कि यह प्लेटफॉर्म लोगों को काफी भा रहा है। इस पर बड़ी संख्या में नौकरी ढूंढने वाले लोग और नौकरी के लिए लोगों को ढूंढने वाले कारोबार और कंपनियां एक्टिव हैं। गूगल का कहना है कि जोमेटो और डुंजो जैसी बड़ी कंपनियां इसके जरिये नए उम्मीदवार तलाश रही हैं। गूगल के मुताबिक, प्लेटफॉर्म पर 20 लाख से अधिक वैरिफाईड नौकरियां पोस्ट की जा चुकी थी, जिससे प्रभावित होकर गूगल ने कोरमो जॉब्स को लॉन्च किया है।
कोरमो को लेकर कंपनी के अधिकारी ने कही यह बात
गूगल के रीजनल मैनेजर और कोरमो जॉब्स के ऑपरेशनल प्रमुख बिकी रसेल ने लिखा, 'महामारी के चलते नौकरियां का माहौल पूरी तरह बदल गया है। अब नई नौकरियों के लिए अलग कौशल और अनुभव की जरूरत है। सभी तरह की कंपनियों को उम्मीदवारों के चयन में अलग तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हमें खुशी हो रही है कि हम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में भूमिका निभा रहे हैं।'
लंबे समय से इस सेक्टर में पैर जमाने की कोशिश कर रही गूगल
गूगल पिछले कुछ समय से इस सेक्टर में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने सर्च इंजन में जॉब्स सर्च फीचर शामिल किया था। इसके बाद हाल ही में गूगल ने हालिया जॉब्स सर्च को शामिल करते हुए एक्टिविटी कार्ड की शुरुआत की थी। कंपनी ने कहा था कि वह जॉब्स सर्च को उचित नौकरियों के हिसाब से अपडेट करेगी। इसके बाद एक्टिविटी कार्ड में कुछ बदलाव हुए थे।
लिंक्डइन और नौकरी से मिलेगी कोरमो को टक्कर
गूगल के इस नए प्लेटफॉर्म को पहले से मौजूद लिंक्डइन और नौकरी.कॉम जैसे प्लेटफॉर्म से टक्कर मिलेगी। लिंक्डइन जहां दुनिया के सबसे बड़े प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म में शामिल हैं, वहीं नौकरी भी काफी मशहूर है।