LOADING...
लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 से बाहर होगी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम- रिपोर्ट 
पाकिस्तान ने इस फैसले से नराजगी जताई है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 से बाहर होगी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम- रिपोर्ट 

Jul 30, 2025
05:45 pm

क्या है खबर?

लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में करीब 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी होगी, लेकिन यह सिर्फ 6 टीमों का टूर्नामेंट होगा। सीमित स्थानों के कारण सभी बड़ी टीमें हिस्सा नहीं ले पाएंगी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सिंगापुर में बैठक कर प्रस्तावित किया है कि 5 टीमों का चयन क्षेत्रीय क्वालिफायर से होगा, जबकि एक स्थान मेजबान अमेरिका को मिलेगा। ऐसे में कई बड़े देश ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसे लेकर कई देशों ने अपनी नाराजगी जताई है।

मामला

क्यों बाहर हो सकती है पाकिस्तान और न्यूजीलैंड? 

द गार्जियन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ICC ने ओलंपिक 2028 के लिए क्षेत्रीय क्वालिफायर का प्रस्ताव रखा है। इसमें हर महाद्वीप की शीर्ष रैंकिंग टीम को जगह मिलेगी- जैसे एशिया से भारत, ओशिनिया से ऑस्ट्रेलिया, यूरोप से इंग्लैंड और अफ्रीका से दक्षिण अफ्रीका। इस प्रारूप से पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ओलंपिक से बाहर हो सकते हैं, जिस पर दोनों देशों ने पहले ही नाराजगी जताई है। प्रक्रिया को लेकर विवाद गहराता दिख रहा है।

मेजबान

वेस्टइंडीज की उम्मीदों को भी लग सकता है झटका 

USA क्रिकेट टीम मेजबान होने के नाते ओलंपिक 2028 में सीधे जगह बना सकता है, जिससे वेस्टइंडीज की उम्मीदों को भी झटका लग सकता है। हालांकि, ICC ने अमेरिका क्रिकेट बोर्ड से शासन संबंधी मुद्दों को लेकर इस्तीफे की मांग की है और समय पर कार्रवाई न होने पर यह स्थान कैरेबियाई टीम को मिल सकता है। छठी टीम के चयन की प्रक्रिया अभी साफ नहीं है। महिला टीमों की क्वालिफिकेशन 2026 टी-20 विश्व कप रैंकिंग से तय होगी।

सफल

ICC चाहता है सफल आयोजन 

अगर लॉस एंजिल्स 2028 में क्रिकेट एक सफल ओलंपिक आयोजन साबित होता है तो ICC ब्रिस्बेन 2032 ओलंपिक में इसे बड़े रूप में शामिल कराने की कोशिश कर सकता है। वहीं, अगर भारत 2036 के ओलंपिक की मेजबानी का दावा जीत लेता है तो क्रिकेट को और भी बड़ा मंच मिल सकता है। अहमदाबाद जैसे क्रिकेट प्रेमी शहर में ओलंपिक होने से न सिर्फ खेल को वैश्विक पहचान मिलेगी, बल्कि इसकी ओलंपिक में स्थायी जगह भी पक्की हो सकती है।

इतिहास

सिर्फ एक बार ओलंपिक में शामिल हुआ है क्रिकेट 

सन 1900 के समर ओलंपिक में एकमात्र क्रिकेट मैच खेला गया था। फ्रांस में यह मैच ग्रेट बिटेन और मेजबान फ्रांस की टीम के बीच खेला गया था। इस मैच को ग्रेट ब्रिटेन ने जीता था। इसके बाद से क्रिकेट को ओलिंपिक में कभी शामिल नहीं किया गया। 1904 के ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की कोशिश की गई थी। हालांकि, खेलने के लिए कोई टीम नहीं मिली और इसे ओलंपिक से बाहर कर दिया गया था।