दिल्ली में 2015 के बाद डेंगू के सबसे अधिक मामले, पिछले सप्ताह 2,569 के हुई पुष्टि
क्या है खबर?
कोरोना महामारी के बाद अब दिल्ली को डेंगू ने जकड़ लिया है। यहां 13 नवंबर को समाप्त सप्ताह में डेंगू के रिकॉर्ड 2,69 नए मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही दिल्ली में इस साल डेंगू के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 5,277 पर पहुंच गई है।
राजधानी में तेजी से बढ़ती डेंगू के मामलों की संख्या ने चिकित्सा विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, राहत की बात यह है कि पिछले सप्ताह डेंगू से कोई मौत नहीं हुई।
प्रकोप
दिल्ली में नवंबर में सामने आए डेंगू के 3,740 मामले
दिल्ली में इस साल डेंगू के 5,277 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें जनवरी में शून्य, फरवरी में दो, मार्च में पांच, अप्रैल में 10, मई में 12, जून में सात, जुलाई में 16 और अगस्त में सात केस मिले थे।
इसके बाद सितंबर में मामलों की संख्या 217 और अक्टूबर में 1,196 पर पहुंच गई। इसी तरह 1 से 6 नवंबर के बीच 1,171 और 7 से 13 नवंबर के बीच सबसे ज्यादा 2,569 नए मामले सामने आए हैं।
सबसे ज्यादा
दिल्ली में 2015 के बाद सामने आए डेंगू के सबसे अधिक केस
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में 2015 के बाद डेंगू के सबसे अधिक केस सामने आए हैं। 2015 में कुल 16,000 मामले सामने आए थे और 60 लोगों की मौत हुई थी।
उसके बाद 2016 में 4,431, साल 2017 में 4,726, साल 2018 में 2,798, 2019 में 2,036 और 2020 में यह संख्या 50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,072 पर आ गई थी।
हालांकि, इस बार मामलों में फिर से उछाल आया है और संख्या 5,277 पर पहुंच गई।
कारण
दिल्ली में नवंबर में डेंगू के मामलों में इजाफे का क्या है कारण?
चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली में हर साल आमतौर पर अक्टूबर के महीने में डेंगू के मामले अपने चरम पर होते हैं और नवंबर में तापमान में गिरावट के साथ मामलों में कमी आना शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।
इसका कारण है कि दिल्ली में इस साल नवंबर तक रुक-रुककर बारिश होने से डेंगू के मच्छरों की मौजूदगी बनी रही है। यही कारण है कि इस साल तेजी से मामलों में इजाफा हो रहा है।
जानकारी
दिल्ली में डेंगू से अब तक हुई नौ लोगों की मौत
दिल्ली में सोमवार को डेंगू से तीन लोगों की मौत हुई। इसके साथ इस साल डेंगू से मरने वालों की संख्या नौ हो गई। यह 2017 में हुई कुल 10 मौतों के बाद से दूसरी सबसे अधिक संख्या है। इससे लोगों में डर बैठ गया।
हालात
दिल्ली के अस्पताल में है डेंगू के मरीजों की भरमार
दिल्ली में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या से अस्पतालों में डेंगू वार्ड के सभी बेड भरे हुए हैं।
लोक नायक अस्पताल में 100 बिस्तर वाला बुखार वार्ड 90 प्रतिशत तक भरा हुआ है। अस्पताल में प्रतिदिन 20 से 30 डेंगू के मरीज भर्ती हो रहे हैं।
गंगा राम अस्पताल की वरिष्ठ डॉ पूजा खोसला ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन 80-100 डेंगू के मरीज आ रहे हैं। इनमें 20 प्रतिशत गंभीर और 10 प्रतिशत को ICU की जरूरत है।
सर्वे
'लोकल सर्किल्स' के सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
गत दिनों डिजिटल मंच 'लोकल सर्किल्स' पर डेंगू पर किए एक सर्वे में सामने आया है कि दिल्ली और NCR क्षेत्र के 43 प्रतिशत लोगों के परिवार में या उनका कोई न कोई करीबी इस साल डेंगू की चपेट में आया है।
इनमें से 10 प्रतिशत लोगों के परिवार या करीबियों में से चार या उससे अधिक, नौ प्रतिशत लोगों ने दो या तीन और 16 प्रतिशत ने एक व्यक्ति के डेंगू की चपेट में आने की जाकनारी दी थी।
जानकारी
डेंगू के लक्षण क्या हैं?
डेंगू से संक्रमित हर चार में से एक व्यक्ति बीमार पड़ता है। इनमें सिरदर्द, बुखार, पेट दर्द, मुंह और नाक से खून आना, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी आना और डायरिया जैसे लक्षण होते हैं। हर 20 में से एक में लक्षण गंभीर हो जाते हैं।
बचाव के तरीके
डेंगू से बचाव के तरीके क्या हैं?
डेंगू से बचने के लिए किए जा सकते हैं ये उपाय:
1) लंबी आस्तीन वाली शर्ट और लंबी पैंट पहनें।
2) खाली बर्तनों और बाल्टियों को उल्टा करें ताकि उनमें पानी न रुक सके।
3) शरीर के खुले अंगों पर मच्छर से बचाने वाली क्रीम और लोशन लगाएं।
4) घर के आसपास कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें।
5) सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
6) अपने डस्टबिन को नियमित साफ करें और ढककर रखें।