Page Loader
फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का टीजर हुआ जारी, दमदार अंदाज में दिखे अजय
'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का टीजर हुआ जारी

फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का टीजर हुआ जारी, दमदार अंदाज में दिखे अजय

Jul 11, 2021
05:14 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसी ही एक फिल्म है 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' जिसको लेकर अजय सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल में मेकर्स ने ऐलान किया था कि यह फिल्म 13 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। अब इस फिल्म का टीजर वीडियो जारी कर दिया गया है, जिसमें अजय अपने चिर-परिचित अंदाज में दिखे हैं। उनकी दमदार आवाज टीजर को आकर्षक बनाती है।

जानकारी

अजय ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया फिल्म का टीजर

अभिनेता अजय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का टीजर शेयर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई। फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज किया जाएगा। 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' 13 अगस्त को केवल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।' फिल्म के टीजर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इसमें भरपूर एक्शन, फाइट सीन्स और शानदार डायलॉग की झलक देखने को मिली है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए अजय का इंस्टाग्राम पोस्ट

सूचना

टीजर में दिखी लीड कलाकारों की झलक

इस टीजर की शुरुआत 1971 में गुजरात के भुज में हुए एक युद्ध के दृश्य की पृष्ठभूमि के साथ होती है। टीजर में अजय के दमदार डायलॉग को फिल्माया गया है। वह कहते हैं, "मेरे मरने का मातम मत करना, मैंने खुद ही शहादत चुनी है। मैं जीता हूं मरने के लिए, मेरा नाम है सिपाही।" इस टीजर में अजय के अलावा फिल्म के लीड कलाकार संजय दत्त, नोरा फतेही और सोनाक्षी सिन्हा की झलक भी पेश की गई है।

सूचना

विजय कुमार कार्णिक की भूमिका में दिखेंगे अजय

अजय फिल्म में भारतीय वायु सेना के अधिकारी विजय कुमार कार्णिक की भूमिका में दिखेंगे। वह जंग के मैदान में दुश्मनों से लोहा लेते हुए दिखाई देंगे। देशभक्ति की भावना से प्रेरित यह फिल्म विजय दिवस के मौके पर 13 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगी। फिल्म में पंजाबी अभिनेता एमी विर्क और शरद केलकर भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखने वाले हैं। अभी से दर्शक अजय को नए अवतार में देखने के लिए उत्सुक हैं।

कहानी

ऐसी होगी फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी स्क्वाड्रन लीडर विजय के इर्दगिर्द घूमती है, जो 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भुज एअरपोर्ट के इंचार्ज थे। विजय और उनकी टीम ने महिलाओं की सहायता से भुज में नष्ट हो गए आईएएफ एयरबेस का कम समय में पुनर्निर्माण किया था। बता दें कि हमले में यह एयरबेस नष्ट हो गया था, जिसे विजय ने 300 महिलाओं की मदद से पुननिर्माण किया था। इसे भारत का 'पर्ल हॉर्बर मोमेंट' कहा गया है।