भारत में 30,000 रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध हैं ये बेहतरीन स्मार्ट टीवी, जानें
Xiaomi, Vu, TCL जैसे अन्य बड़े ब्रांड के आने के बाद से टेलीविजन के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा कई गुना बढ़ गई है। बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच निर्माता ग्राहकों को लुभाने के लिए नए डिज़ाइन, उच्च गुणवत्ता वाले स्क्रीन और आकर्षक क़ीमतों पर मुफ़्त सामग्री के साथ टीवी की पेशकश कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप घर के लिए नए स्मार्ट टीवी की तलाश कर रहे हैं, तो भारत में 30,000 रुपये के भीतर कुछ बेहतरीन विकल्प उपलब्ध हैं।
थॉमसन UD9 50 इंच 4K LED टीवी: कीमत 29,999 रुपये
यह एक बेहतरीन स्मार्ट टीवी है। थॉमसन UD9 में 4K (3840x2160 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 20W स्पीकर के साथ 50 इंच की एलईडी स्क्रीन दी गई है। यह टीवी 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ डुअल-कोर CPU और GPU द्वारा संचालित होता है। एंड्रॉइड-आधारित OS नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, यू-ट्यूब, फेसबुक और क्रोम जैसे ऐप साथ में प्रदान करता है। साथ ही कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ एक करोड़ घंटे का कंटेंट भी मिलता है।
Vu Pixelight 50 इंच 4K LED TV: कीमत 28,999 रुपये
Vu Pixelight मॉडल 4K (3840x2160 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन, HDR 10 सपोर्ट, 60Hz रिफ्रेश रेट और डिजिटल नॉइज़ रिडक्शन तकनीक के साथ 50 इंच का एलईडी डिस्प्ले देता है। यह टीवी डुअल-कोर प्रोसेसर पर चलता है और 1GB रैम, 4GB की इंटरनल स्टोरेज और नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्प प्रदान करता है। इसके अलावा, टीवी में डॉल्बी डिजिटल और DTS ट्रू साउंड सपोर्ट के साथ 24W स्पीकर पैक भी मौजूद है।
TCL P65 सीरीज़ 43 इंच 4K टीवी: कीमत 24,990 रुपये
TCL के इस 4K LED मॉडल में 4K रिज़ॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट, HDR सपोर्ट और माइक्रो डिमिंग के साथ 43 इंच की स्क्रीन दी गई है। यह टीवी डुअल-कोर CPU और GPU के साथ-साथ एक लिनक्स-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। टीवी में डॉल्बी ऑडियो के लिए 20W स्पीकर के साथ T-लॉन्चर UI और T-कास्ट ऐप के साथ TCL ऐप स्टोर (टीवी पर स्मार्टफोन से सामग्री स्ट्रीमिंग के लिए) की सुविधा दी गई है।
Mi LED TV 4A Pro 43 इंच: कीमत 22,999 रुपये
Mi LED TV 4A Pro 43 इंच फुल HD (1920x1080 पिक्सल) स्पोर्ट्स को 8-बिट रंग की गहराई के साथ प्रदर्शित करता है और एंड्रॉइड-आधारित पैचवॉल UI चलाता है। यह टीवी 64-बिट एमलॉजिक क्वाड-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे माली-450 GPU, 8GB स्टोरेज और 1GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा, टीवी में DTS-HD ऑडियो, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल वॉयस सर्च और 7 लाख घंटे के कंटेंट के साथ 20W स्पीकर दिए गए हैं।
थॉमसन UD9 40 इंच 4K टीवी: कीमत 19,999 रुपये
यह थॉम्पसन UD9 मॉडल 4K (3840x2160 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 20W स्पीकर के साथ 40 इंच की LED स्क्रीन के साथ आता है। अन्य फीचर्स के लिहाज से, यह 50 इंच मॉडल के समान है, जिसमें डुअल-कोर CPU और GPU, 1GB रैम और 8GB स्टोरेज है। इसके अलावा, इस एंड्रॉइड-आधारित टीवी में नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, फेसबुक और एक करोड़ घंटे के कैंटेंट के साथ इनबिल्ट ऐप की सुविधा भी मौजूद है।