अजय की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' 13 अगस्त को हॉटस्टार पर होगी रिलीज
अजय देवगन बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार हैं। उन्होंने अपने एक्शन और अभिनय से कई फिल्मों को सफलता का स्वाद चखाया है। वह इस साल अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। कुछ समय पहले इस फिल्म की डिजिटल रिलीज की खबरें सामने आई थीं। अब मेकर्स ने इन खबरों पर अपनी मुहर लगा दी है। मेकर्स ने ऐलान किया है कि यह फिल्म 13 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
12 जुलाई को जारी होगा फिल्म का ट्रेलर
अब एक वीडियो के साथ फिल्म के मेकर्स ने रिलीज डेट की जानकारी शेयर की है। शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में यह बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर 12 जुलाई को जारी किया जाएगा। प्रोमो वीडियो के मुताबिक, इस फिल्म में पंजाबी अभिनेता एमी विर्क, नोरा फतेही और शरद केलकर भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखने वाले हैं। फिल्म के लीड कलाकार अजय ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का नया प्रोमो शेयर किया है।
अजय ने साझा किया अनुभव
अजय ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, '1971, अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई। 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' 13 अगस्त को ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है।' इस प्रोमो वीडियो में अजय भरपूर एक्शन के अंदाज में दिखे हैं। उन्हें जंग के मैदान में दुश्मनों से लोहा लेते हुए दिखाया गया है। साथ ही फिल्म में अहम भूमिका में दिखने वाले अभिनेता संजय दत्त का लुक भी दर्शकों को आकर्षित कर रहा है।
यहां देखिए अजय का इंस्टाग्राम पोस्ट
ऐसा है फिल्म का नया प्रोमो वीडियो
देशभक्ति की भावना से प्रेरित यह फिल्म विजय दिवस के मौके पर 13 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगी। प्रोमो वीडियो की शुरुआत 1971 में गुजरात के भुज में हुए एक युद्ध के दृश्य की पृष्ठभूमि के साथ होती है, जहां पाकिस्तान ने ऑपरेशन चंगेज खान शुरू किया था। इसमें फिल्माया गया है कि कैसे इन कठिन परिस्थितियों में साहस का जन्म हुआ था। अजय भारतीय वायु सेना के अधिकारी विजय कुमार कार्णिक की भूमिका में दिखेंगे।
इन भूमिकाओं में दिखेंगे कलाकार
फिल्म में संजय रणछोड़दास पागी और सोनाक्षी सुंदरबेन जेठा के किरदार में नजर आएंगी। वहीं, एमी को विक्रम सिंह बाज जेठाज और नोरा को हीना रहमान की भूमिका में देखा जाएगा। शरद आरके नायर के किरदार में अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगे। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधैया ने किया है। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा किया गया है। दर्शक अभी से इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हैं।
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी स्क्वाड्रन लीडर विजय के इर्दगिर्द घूमती है, जो 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भुज एअरपोर्ट के इंचार्ज थे। विजय और उनकी टीम ने महिलाओं की सहायता से भुज में नष्ट हो गए आईएएफ एयरबेस का कम समय में पुनर्निर्माण किया था। बता दें कि हमले में यह एयरबेस नष्ट हो गया था, जिसे विजय ने 300 महिलाओं की मदद से पुननिर्माण किया था। इसे भारत का 'पर्ल हॉर्बर मोमेंट' कहा गया है।