
जन्मदिन विशेष: जल्द ही इन फिल्मों में नजर आएंगे अजय देवगन
क्या है खबर?
लगभग तीन दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे अजय देवगन आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में दुनियाभर से उनके प्रशंसक उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
अजय ने अपने अभिनय के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनकी फिल्में ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाती हैं, बल्कि लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ती हैं।
अजय के जन्मदिन के इस खास मौके पर आइए बात करते हैं उनकी आगामी फिल्मों की।
#1
भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया
फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' अजय की आने वाली बहुचर्चित फिल्मों से एक है। अभिषेक दुधैया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं।
'भुज' 1971 में भारत-पाकिस्तान के युद्ध के दौरान भुज एयरपोर्ट पर तैनात आईएएफ स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 300 स्थानीय महिलाओं की मदद से आईएएफ एयरबेस का कम समय में पुनर्निर्माण कर लिया था।
फिल्म में संजय दत्त और शरद केलकर भी अहम भूमिका में हैं।
#2
मैदान
नाम से ही जाहिर है कि यह एक स्पोर्ट्स फिल्म है। इसमें 1952 से 1962 के बीच के भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम समय को दिखाया गया है।
अजय इस फिल्म में सैयद अब्दुल रहीम नामक फुटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं। उनके अलावा इसमें प्रियमणि, गजराज राव, बोमन ईरानी, राजेश शर्मा, वीरेन्द्र सक्सेना जैसे कलाकार भी हैं।
यह फिल्म 15 अक्टूबर को रिलीज होगी। अमित शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता बोनी कपूर हैं।
#3
द बिग बुल
'द बिग बुल' से अजय देवगन बतौर निर्माता जुड़े हैं। इस फिल्म के हीरो अभिषेक बच्चन हैं। इलियाना डीक्रूज, निकिता दत्ता, सोहम शाह, सौरभ शुक्ला और महेश मांजरेकर भी फिल्म का हिस्सा हैं।
कूकी गुलाटी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 8 अप्रैल को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता घोटाले पर आधारित इस फिल्म में 1990 और 2000 के बीच हुईं शेयर बाजार की वास्तविक घटनाएं दिखाई जाएंगी।
#4
मेडे
अजय फिल्म 'मेडे' में नजर आने वाले हैं। खास बात यह है कि वह इस फिल्म के निर्देशक भी हैं।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह और बोमन ईरानी अहम भूमिका निभा रहे हैं। 'मेडे' में अजय एक पायलट की भूमिका में हैं।
बता दें कि उन्होंने 2016 में फिल्म 'शिवाय' का निर्देशन किया था और अब 'मेडे' से अजय निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। वह इस फिल्म के को-प्रोड्यसूर भी हैं।
#5
थैंक गॉड
इंद्र कुमार के निर्देशन में अजय कॉमेडी फिल्म 'थैंक गॉड' काम कर रहे हैं। इसे वह प्रोड्यूस भी करेंगे। यह एक हल्की-फुल्की कॉमेडी होगी।
अजय के साथ इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी। जून 2020 में इसकी शूटिंग शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना महमारी के चलते इस साल 21 मई से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी।
इससे पहले अजय के साथ इंद्र कुमार ने 'इश्क', 'मस्ती' और 'टोटल धमाल' जैसी हिट फिल्में दी हैं।
#6
सूर्यवंशी
अजय निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' से भी जुड़े हुए हैं। हालांकि इस फिल्म में वह मेहमान भूमिका में नजर आएंगे, लेकिन उनका किरदार है बेहद महत्वपूर्ण।
फिल्म में अजय बाजीराव सिंघम के रूप में नजर आएंगे। अजय फिल्म से जुड़े हैं तो बेशक उनकी फैन फॉलोइंग से भी फिल्म को जबरदस्त फायदा होने वाला है।
'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह भी कैमियो करते दिखाई देंगे।
#7
RRR
'बाहुबली' के निर्देशक एसएस राजमौली की बड़े बजट की फिल्म 'RRR ' इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं।
कुछ दिन पहले राम चरन, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट के जन्मदिन पर उनके फर्स्ट लुक रिलीज किए गए थे। अब आज अजय देवगन के बर्थडे पर उनका फर्स्ट लुक सामने आ गया है।
पोस्टर में अजय के पास खड़े लोग उनपर बंदूक ताने हुए हैं। हालांकि, इस फिल्म में अजय की भूमिका को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है।
#8, #9 और #10
गंगूबाई काठियावाड़ी, कैथी, रेड 2
अजय निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में गैंगस्टर करीम लाला के किरदार में दिखेंगे।
दूसरी तरफ सुपरहिट तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कैथी' के हिंदी रीमेक में भी वहा लीड रोल निभा रहे हैं। फिल्म को रिलांयस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।
अजय फिल्म 'रेड' की सफलता के बाद इसके दूसरे पार्ट 'रेड 2' में भी दिखाई देंगे। यह एक सच्ची कहानी से प्रेरित है। राजकुमार गुप्ता इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।