अजय की 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' 15 अगस्त को OTT पर हो सकती है रिलीज
क्या है खबर?
अजय देवगन बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार हैं। उन्होंने अपने एक्शन और अभिनय से प्रशंसकों का दिल जीता है।
वह इस साल कई फिल्मों में दिखने वाले हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि अजय की 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' 15 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है।
खबरों की मानें तो यह फिल्म थिएटर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए मेकर्स ने इसे OTT पर रिलीज करने का फैसला किया है।
रिपोर्ट
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय की 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को 15 अगस्त को OTT पर रिलीज करने की प्लानिंग है।
सूत्र ने कहा, "फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' के मेकर्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार की टीम ने फिल्म को इस साल स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के मौके पर रिलीज करने का फैसला किया है। मेकर्स को लगता है कि देशभक्ति के जज्बे पर आधारित फिल्म का इस खास दिन रिलीज होना उपयुक्त है।"
जानकारी
देशभक्ति की भावना पर आधारित फिल्म करेगी अच्छा प्रदर्शन- सूत्र
सूत्र ने बताया कि मेकर्स व डिज्नी प्लस हॉटस्टार को उम्मीद है कि देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत और अजय की मौजूदगी से निश्चित रूप से फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी।
माना जा रहा है कि इस साल का स्वतंत्रता दिवस रविवार को पड़ता है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मेकर्स फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुक्रवार के दिन यानी 13 अगस्त को रिलीज कर सकते हैं। इससे फिल्म को राष्ट्रीय त्योहार के साथ अच्छा वीकेंड मिलेगा।
कहानी
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक के इर्दगिर्द घूमती है, जो 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भुज एअरपोर्ट के इंचार्ज थे।
विजय और उनकी टीम ने महिलाओं की सहायता से भुज में नष्ट हो गए आईएएफ एयरबेस का कम समय में पुनर्निर्माण किया था।
बता दें कि हमले में यह एयरबेस नष्ट हो गया था, जिसे विजय ने 300 महिलाओं की मदद से पुननिर्माण किया था। इसे भारत का 'पर्ल हॉर्बर मोमेंट' कहा गया है।
सूचना
अजय के साथ फिल्म में दिखेंगी सोनाक्षी
अभी इस फिल्म की रिलीज के बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधैया ने किया है।
इस फिल्म में अजय इंडियन एयरफोर्स के स्क्वॉड्रन लीडर विजय के किरदार में दिखने वाले हैं। अजय के अलावा इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर, नोरा फतेही और संजय दत्त भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा किया गया है।