भारत में मोबाइल के लिए सस्ते प्लान लाएगी नेटफ्लिक्स, जानिये क्या होगी कीमत
अगर आप नेटफ्लिक्स के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। कंपनी भारत में अपने मोबाइल-ओनली प्लान की कीमत कम करने जा रही है। इससे वो लोग भी नेटफ्लिक्स पर शानदार वेब-सीरीज, फिल्मों और शोज देख सकेंगे, जो अभी तक इसके महंगे प्लान के चलते इससे दूर थे। कंपनी के मुताबिक, वह भारत में मोबाइल डिवाइस के लिए 250 रुपये प्रति महीने सब्सक्रिप्शन वाले प्लान पर काम कर रही है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो को टक्कर देनी की तैयारी
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस प्लान से भारत में और अधिक नेटफ्लिक्स के साथ जुड़ सकेंगे और इससे मार्केट में कंपनी का विस्तार होगा। भारत में नेटफ्लिक्स के फिलहाल तीन प्लान मौजूद हैं। कंपनी इस प्लान के जरिए अपने कंपीटिटर जैसे हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो को टक्कर देने की तैयारी है, जो नेटफ्लिक्स के मुकाबले सस्ते प्लान मुहैया कराते हैं। बता दें कि भारत में इंटरनेट डाटा की कीमत दुनियाभर में सबसे कम है।
कंपनी को नए सब्सक्राइबर जुड़ने की उम्मीद
नेटफ्लिक्स के मुकाबले में हॉटस्टार 299 रुपये प्रति महीने का सब्सक्रिप्शन पैक देती है, जिसमें यूजर्स को HBO के कंटेट के अलावा स्पोर्ट्स की लाइव स्ट्रीमिंग मिलती है। वहीं, अमेजन अपनी प्राइम मेंबरशिप के साथ फ्री स्ट्रीमिंग और म्यूजिक सर्विस देती है। इस पर वेब-सीरीज, शोज, फिल्म्स आदि के अलावा ओरिजनल कंटेट भी उपलब्ध है। अभी तक नेटफ्लिक्स अपनी उम्मीद के मुताबिक सब्सक्राइबर नहीं जोड़ पाई है। ऐसे में नया प्लान कंपनी को नए सब्सक्राइबर दे सकता है।
भारतीय बाजार पर है कंपनी की नजर
नेटफ्लिक्स के CEO रीड हेस्टिंग की कंपनी की विस्तार की योजना में भारत महत्वपूर्ण है। कंपनी सैक्रेड गेम्स और दिल्ली क्राइम जैसे क्राइम थ्रिलर शोज में काफी निवेश कर रही है। इनमें बॉलीवुड के टॉप स्टार्स काम कर रहे हैं। सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन अगले महीने रिलीज हो रहा है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान और पंकज त्रिपाठी जैसे बड़े स्टार दिखेंगे। इसका पहला सीजन ब्लॉकबस्टर रहा था।
भारत में कंपनी के ये प्लान मौजूद
मौजूदा समय में 500, 600 और 850 रुपये के प्लान मौजूद हैं। 800 के प्लान को चार लोगों के साथ शेयर किया जा सकता है। 500 और 650 रुपये वाले प्लान में क्रमशः एक और दो स्क्रीन पर शेयर किया जा सकता है।