Page Loader
अजय देवगन का झगड़े का फेक वीडियो वायरल, अभिनेता के प्रवक्ता ने किया खारिज

अजय देवगन का झगड़े का फेक वीडियो वायरल, अभिनेता के प्रवक्ता ने किया खारिज

Mar 30, 2021
05:10 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया पर फेक कंटेंट के कारण आम से लेकर खास लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब अभिनेता अजय देवगन का एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें दावा किया जा रहा है कि जिस शख्स की पिटाई की जा रही है, वह अजय देवगन हैं। यह वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है, जिसमे दो गुटों के बीच लड़ाई देखने को मिली है। अजय के प्रवक्ता ने इसे फेक वीडियो बताया है।

जानकारी

वीडियो में अजय के नशे की हालत में होने का किया गया दावा

खबरों की मानें तो यह मामला दिल्ली के रोड रेज का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि दिल्ली में आधी रात को दो गुटों में लड़ाई हुई है। दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में अजय नशे की हालत में थे। कहा जा रहा है कि कार पार्किंग को लेकर हुआ झगड़ा बाद में मारपीट तक पहुंच गई। अजय के प्रवक्ता ने कहा है कि अजय पिछले एक साल से दिल्ली नहीं गए हैं।

ट्विटर पोस्ट

अजय ने ट्विटर पोस्ट में वायरल वीडियो को बताया फेक

बयान

वीडियो बिल्कुल आधारहीन और असत्य है- अजय के प्रवक्ता

अजय के प्रवक्ता ने कहा, "जवनरी, 2020 में 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' के प्रमोशन के बाद से अजय दिल्ली नहीं गए हैं। दिल्ली में किसी पब के बाहर हुई झड़प से जुड़ी रिपोर्ट बिल्कुल आधारहीन और असत्य है। जब यह घटना हुई थी, तो उस वक्त 'मैदान', 'मेडे' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग खत्म करने के लिए अभिनेता मुंबई में मौजूद थे।" उन्होंने कहा कि 14 महीने से अजय दिल्ली नहीं गए हैं और वीडियो में कोई और शख्स है।

जानकारी

मामले में दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले में दिल्ली पुलिस ने लग्जरी कारों का सौदा करने वाले जनकपुरी के तरनजीत सिंह और छावला गांव के नवीन कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल उन महिलाओं की तलाश कर रही है, जो इस लड़ाई का हिस्सा थीं।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं अजय

अजय के पास अभी कई प्रोजेक्ट हैं और वह अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगे हैं। वह फिल्म 'मेडे' और 'द बिग बुग' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा अजय जल्द ही फिल्म 'चाणक्य' में दिख सकते हैं। इसके लिए उन्होंने अपने लुक में काफी बदलाव किया है। इसके बाद अजय 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'गोलमाल 5', 'मैदान', 'RRR' और दक्षिण भारतीय फिल्म 'कैथी' के हिन्दी रीमेक में भी दिख सकते हैं।