लॉन्च हुआ 'सड़क 2' का ट्रेलर, कुछ ही घंटों बाद मिले लाखों डिस्लाइक्स
क्या है खबर?
महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'सड़क 2' को लेकर पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर चर्चा बनी हुई है। अब इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है।
फिल्म में आलिया भट्ट, पूजा भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त नजर आ रहे हैं। हालांकि, सुशांत सिंह राजपूत की मौत बाद दर्शकों का गुस्सा अब भी शांत नहीं हुआ है। शायद यही कारण है कि 'सड़क 2' के ट्रेलर को ट्रोल किया जा रहा है।
डिस्लाइक्स
यूट्यूब पर मिले सबसे ज्यादा डिस्लाइक्स
आज सड़क का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यूट्यूब पर इसे 10 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
ट्रेलर रिलीज के कुछ समय में ही इसे 80,000 से ज्यादा लाइक्स मिले, जबकि 10 लाख से ज्यादा डिस्लाइक्स मिल चुके हैं। इसके अलावा लगातार यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
वहीं, सोशल मीडिया पर भी इस ट्रेलर को खूब ट्रोल करते हुए इसके कई मीम्स बनाए जाने लगे हैं।
असर
ट्रेलर पर दिखा इनसाइडर-आउटसाइडर बहस का असर
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड तक नेपोटिज्म और इनसाइडर-आउटसाइडर जैसे मुद्दों पर बहस शुरु हो गई है।
अब इसी बहस का असर महेश भट्ट की इस आगामी फिल्म के ट्रेलर पर देखने को मिल रहा है।
सुशांत की मौत के बाद से ही यूजर्स ने इस फिल्म को बॉयकॉट करना शुरु कर दिया था। दो महीने बाद भी लोगों में इस फिल्म को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है।
निशाना
आलिया भट्ट भी बनी थी ट्रोलर्स का निशाना
सुशांत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर कई स्टार किड्स को यूजर्स की आलोचनाओं का शिकार हो ना पड़ा था। इस लिस्ट में एक नाम आलिया भट्ट का शामिल था।
इस दौरान' 'कॉफी विद करण' के शो से एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसमें एक सवाल का जवाब देते हुए आलिया रही है, "कौन सुशांत?"
इसके बाद ही आलिया को काफी ट्रोल किया जाने लगा।
रिलीज
इस दिन हॉटस्टार पर रिलीज होगी फिल्म
वैसे 'सड़क 2' की बात करें तो यह 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'सड़क' का सीक्वल हैं। यह फिल्म 10 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे टालना पड़ा।
अब लंबे समय से सिनेमाघर बंद रहने के कारण यह फिल्म 28 अगस्त को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।
हालांकि, अब देखना यह है कि फिल्म को दर्शकों के बीच कैसी प्रतिक्रिया हासिल होने वाली है।