दीपिका अभिनीत 'द इंटर्न' की हिन्दी रीमेक को अमित शर्मा कर सकते हैं निर्देशित
दीपिका पादुकोण की इस साल कई फिल्में रिलीज हो सकती हैं। उन्हें बॉलीवुड की सबसे व्यस्त अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है। अब उनकी आगामी फिल्म 'द इंटर्न' के बारे में ताजा जानकारी सामने आई है। खबरों की मानें तो हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' की हिन्दी रीमेक के लिए निर्देशक का नाम तय कर लिया गया है। वहीं, इस फिल्म को निर्देशित करने के लिए चर्चित निर्देशक अमित शर्मा के नाम पर सहमति बन गई है।
अमित 'बधाई हो' और अजय की फिल्म 'मैदान' के प्रोजेक्ट पर कर चुके हैं काम
एक सूत्र ने पिंकविला को बताया कि अभिनेत्री दीपिका ने अपनी आगामी फिल्म 'द इंटर्न' के लिए निर्देशक के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है। सूत्र ने आगे बताया, "फिल्म की टीम इस प्रोजेक्ट के लिए कई नामों पर विचार कर रही थी। आखिरकार निर्देशक के रूप में अमित के नाम पर अब आम सहमति बन चुकी है। अमित इससे पहले 'बधाई हो' और अजय देवगन की स्पोर्ट्स बायोपिक 'मैदान' के प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं।"
फिल्म की टीम को अमित अच्छे विकल्प के रूप मे नजर आए- सूत्र
सूत्र ने बताया कि फिल्म की टीम को अमित सबसे अच्छे विकल्प के रूप में नजर आए। अमित खुद इस फिल्म की हिन्दी रीमेक में दिलचस्पी दिखा रहे थे। अमित ने फिल्म के लिए एक ड्रॉफ्ट भी तैयार किया है और वह अपनी फिल्म 'मैदान' की शूटिंग के बाद इस पर काम शुरू करेंगे। फिल्म की कास्टिंग की प्रक्रिया चल रही है। देखना दिलचस्प होगा कि दिवंगत ऋषि कपूर के स्थान पर अब फिल्म में किसे कास्ट किया जाता है।
नवंबर में शुरू हो सकती है फिल्म की शूटिंग
इस फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर में शुरू हो सकती है। इस दरमियान दीपिका अपने प्रोजेक्ट को पूरा करके इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकती हैं। इस साल 15 अक्टूबर को 'मैदान' भी रिलीज हो जाएगी। ऐसे में निर्देशक अमित 'द इंटर्न' को पर्याप्त समय दे पाएंगे। माना जा रहा है कि निर्माता आगामी गर्मियों में फिल्म के फाइनल कास्ट की आधिकारिक घोषणा कर देंगे। फिल्म का निर्माण सुनीर खेतरपाल के साथ दीपिका खुद करेंगी।
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
पहले दीपिका ने ऐलान किया था कि फिल्म में वह दिवंगत अभिनेता ऋषि के साथ दिखेंगी। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' की रीमेक होगी। 'द इंटर्न' में ऐनी हैथवे और रॉबर्ट डी नीरो मुख्य भूमिका में नजर आए थे। दीपिका ने कहा था, "यह इंटिमेट और रिलेशनशिप पर आधारित फिल्म है, जो कि वर्कप्लेस के इर्दगिर्द होगी। मुझे लगता है कि यह ऐसी कहानी है, जो समय के हिसाब से बेहद प्रासंगिक लगती है।"
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं दीपिका
कबीर खान की फिल्म '83' में दीपिका क्रिकेटर कपिल देव की पत्नी रोमा देव की भूमिका में दिखेंगी।वहीं, उनके पति रणवीर सिंह इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे। शाहरुख की फिल्म 'पठान' में दीपिका अहम किरदार में दिखेंगी। इसके अलावा वह मधु मंटेना की फिल्म 'महाभारत' में द्रौपदी की भूमिका में नजर आ सकती हैं। दीपिका शकुन बत्रा की आगामी फिल्म में भी नजर आने वाली हैं।