रणवीर सिंह के जन्मदिन पर प्रशंसकों को मिला बड़ा तोहफा, 'धुरंधर' से पहली झलक आई सामने
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता रणवीर सिंह पिछले काफी समय से फिल्म 'धुरंधर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म के निर्देशन की कमान यामी गौतम के पति आदित्य धर को सौंपी गई है, जिन्हें विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए जाना जाता है। अब रणवीर के 40वें जन्मदिन पर फिल्म 'धुरंधर' से उनकी पहली झलक सामने आ गई है, जो उनके प्रशंसकों के लिए किसी उपहार से कम नही है।
पहली झलक
पहले नहीं देखा होगा रणवीर का ऐसा अवतार
'धुरंधर' के पहले वीडियो में रणवीर का धांसू अवतार दिख रहा है। वह जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। उनके लंबे बाल और दाढ़ी-मूंछ ने लोगों का ध्यान खींच लिया है। इस फिल्म में आर माधवन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। वीडियो में तमाम सितारों की झलक दिख रही है। 'धुरंधर' में माधवन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं रणवीर भारत के पहले एजेंट के किरदार में दिखेंगे।
कहानी
5 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
'धुरंधर' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि 'धुरंधर' की कहानी भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के शुरुआती दिनों और एक गुप्त ऑपरेशन से प्रेरित है, जिसमें पाकिस्तान में अबू कताल नाम के आतंकवादी की रहस्यमयी हत्या को दर्शाया जाएगा। 'धुरंधर' एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी पाकिस्तान में 1970 और 1980 के दशक पर आधारित है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Uncover the story of unknown men and their unstoppable fight! #Dhurandhar – first look out now.
— Jio Studios (@jiostudios) July 6, 2025
🔗 - https://t.co/CTHlCDCYEB
In cinemas 5th December 2025. @RanveerOfficial @duttsanjay #AkshayeKhanna @ActorMadhavan @rampalarjun #SaraArjun @AdityaDharFilms #JyotiDeshpande… pic.twitter.com/4FD5WMT0H0