
'केसरी 2' में गाली देने पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- उन्होंने हमें गुलाम कहा
क्या है खबर?
आज (3 अप्रैल) नई दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम में अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसकी कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है।
इस कार्यक्रम में आर माधवन, अनन्या पांडे, करण सिंह त्यागी और करण जौहर भी मौजूद थे।
इससे पहले फिल्म का टीजर सामने आया है, जिसमें अक्षय, साइमन पैस्ले उर्फ जनरल रेजिनाल्ड डायर को गाली देते नजर आए।
अब अक्षय ने फिल्म में गाली देने पर पहली बार चुप्पी चोड़ी है।
बयान
उन्हें गोली ही मार देनी चाहिए थी- अक्षय
कार्यक्रम में जब अक्षय से पूछा गया कि आपने टीजर में गाली दी है, इसकी क्या जरूरत थी? इसके जवाब में अक्षय ने कहा, "हां, मैंने गाली दी है। कितना अजीब है कि आपने मेरी गाली देखी पर ये नहीं देखा कि अंग्रेज ने वहां हमें गुलाम कहा। उससे बड़ी गाली हमारे लिए क्या है? इसके जवाब में तो उस वक्त नायर साहब को उन्हें गोली ही मार देनी चाहिए थी।"
यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#AkshayKumar𓃵 #KesariChapter2 pic.twitter.com/s17pr0U7yp
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) April 3, 2025