
'धुरंधर' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से होगा मुकाबला
क्या है खबर?
रणवीर सिंह 6 जुलाई को 40 साल के हो गए हैं। वह काफी समय से फिल्म 'धुरंधर' को लेकर चर्चा में बने हैं। जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ है, प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर है। फिल्म के निर्देशन की कमान यामी गौतम के पति और निर्देशक आदित्य धर ने संभाली है। रणवीर के जन्मदिन पर फिल्म से उनकी पहली झलक सामने आएगी। अब इससे पहले 'धुरंधर' की रिलीज तारीख से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है।
तारीख
5 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
'धुरंधर' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर की यह फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। कहा जा रहा है कि 'धुरंधर' की 25 दिन की शूटिंग बाकी है, जो सितंबर की शुरुआत तक खत्म हो जाएगी। पोस्ट प्रोडक्शन का काम एक साथ चल रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि रणवीर के जन्मदिन पर पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज तारीख का भी ऐलान होगा।
सामना
इन फिल्म से होगा 'धुरंधर' का सामना
अगर 'धुरंधर' को इस साल 5 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा तो बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना अभिनेता प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' से होगा। दिलचस्प बात यह है कि दोनों फिल्मों में संजय दत्त भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। उधर, शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की फिल्म भी इस साल 5 दिसंबर को रिलीज होगी। तृप्ति डिमरी भी फिल्म का हिस्सा हैं।