Page Loader
अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगे जैकी श्रॉफ, जल्द शुरू करेंगे शूटिंग
'हाउसफुल 5' में शामिल हुए जैकी श्रॉफ (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@apnabhidu)

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगे जैकी श्रॉफ, जल्द शुरू करेंगे शूटिंग

Sep 10, 2024
02:21 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार भारतीय सिनेमा के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं। एक साल में उनकी ढेर सारी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देती हैं। पिछली बार अक्षय फिल्म 'खेल खेल में' नजर आए थे। मौजूदा वक्त में अक्षय 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त 'हाउसफुल 5' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। ताजा खबर यह है कि दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ फिल्म 'हाउसफुल 5' की स्टार कास्ट में शामिल हो गए हैं।

रिपोर्ट

संजय दत्त के साथ आएंगे नजर

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकी को 'हाउसफुल 5' में एक खास भूमिका के लिए संपर्क किया गया है। कहा जा रहा है कि उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है। वह जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जैकी फिल्म में संजय दत्त के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। 'खलनायक' और 'कारतूस' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके जैकी-संजय एक बार फिर साथ काम करने को तैयार हैं।

हाउसफुल 5

कब रिलीज होगी फिल्म?

'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त 'हाउसफुल 5' 6 जून, 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, नोरा फतेही और जॉन अब्राहम जैसे सितारे भी नजर आएंगे। 'हाउसफुल' और 'हाउसफुल 2' का निर्देशन साजिद खान ने किया था। 'हाउसफुल 3' का निर्देशन फरहाद सामजी और साजिद ने मिलकर किया, वहीं 'हाउसफुल 4' के निर्देशक फरहाद थे। ' 'हाउसफुल 5' तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बन रही है। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं।