
बॉक्स ऑफिस: काजोल की 'मां' की कमाई में मामूली बढ़त, 9वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
काजोल की पौराणिक हॉरर फिल्म 'मां' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 9 दिन पूरे हो गए हैं। उनकी यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई कर रही है। पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, 9वें दिन फिल्म 'मां' के कारोबार में मामूली बढ़त देखने को मिली है। आइए जानें फिल्म ने अब तक कितने करोड़ रुपये कमाए।
कारोबार
विशाल फुरिया ने किया है निर्देशन
बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म 'मां' ने अपनी रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार को 1.75 करोड़ रुपये कमाए। इसी के साथ अब भारत में इस फिल्म की कुल कमाई 27.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। फिल्म 'मां' के निर्देशन की कमान विशाल फुरिया ने संभाली है, जिन्हें नुसरत भरूचा की हॉरर फिल्म 'छोरी' और 'छोरी 2' के लिए जाना जाता है। अजय देवगन इस फिल्म के सह-निर्माता हैं।
मां
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
फिल्म में काजोल एक ऐसी मां का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए रक्षक के साथ-साथ भक्षक बन जाती है। उनकी बेटी का किरदार खीरिन शर्मा ने निभाया है। इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'मां' साल 2024 में आई अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म 'शैतान' यूनिवर्स का हिस्सा है। इस फिल्म का बजट 65 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। यह फिल्म जल्द OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।