शाहरुख खान से कार्तिक आर्यन तक, अपनी ही फिल्मों के सीक्वल से बाहर हुए ये सितारे
बॉलीवुड में सीक्वल फिल्में बनने का चलन नया नहीं है। जल्द ही कई फिल्मों के सीक्वल दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे। सीक्वल फिल्में जितनी चर्चा में रहती हैं, उतनी ही सुर्खियां उनमें काम करने वाले सितारे बटोरते हैं। सीक्वल फिल्मों में कई बार पुराने लीड सितारों की जगह नए सितारों को रखा जाता है। हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ भी ऐसा ही हुआ। आइए उन सितारों के बारे में जानें, जो रातों-रात सीक्वल फिल्मों से बाहर हो गए।
कार्तिक आर्यन
शुरुआत कार्तिक से ही करते हैं, जिन्होंने निर्देशक लव रंजन की फिल्म 'प्यार का पंचानामा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। पहली ही फिल्म से वह छा गए थे। इसके दूसरे भाग में भी कार्तिक ने अपनी डायलॉगबाजी से सबको अपना मुरीद बना दिया था। अब इस फिल्म का तीसरा भाग आ रहा है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक इस बार फिल्म में नहीं होंगे। निर्माता-निर्देशक तीसरी किस्त में नए चेहरों को मौका देना चाहते हैं।
शाहरुख खान और अक्षय कुमार
शाहरुख खान ने 'डॉन' और 'डॉन 2' में धमाल मचाया था। 'डॉन 3' में भी प्रशंसक उन्हें देखने के लिए बेताब थे, लेकिन जब उनकी जगह रणवीर सिंह को फिल्म के लिए चुना गया तो लोगों ने न सिर्फ निर्देशक फरहान अख्तर, बल्कि रणवीर को भी खूब खरी-खोटी सुनाई। उधर फिल्म 'भूल भुलैया' जब आई तो दर्शकों ने इसके साथ-साथ अक्षय कुमार पर भी खूब प्यार लुटाया, लेकिन इसके दूसरे भाग में अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन ने ले ली।
संजय दत्त और अनिल कपूर
फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के पहले भाग में संजय दत्त को काफी पसंद किया गया, लेकिन इसके दूसरे भाग 'सन ऑफ सरदार 2' में वह नजर नहीं आएंगे। दरअसल, शूटिंग का वक्त आते-आते उन्हें फिल्म से बाहर होना पड़ा। उन्हें शूटिंग के लिए ब्रिटेन जाना था, लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिल पाया। उधर अनिल कपूर निर्देशक अनीस बाज्मी की फिल्म 'नो एंट्री' में दर्शकों को खूब हंसाया था, लेकिन 'नो एंट्री 2' में उनकी एंट्री नहीं हो पाई।
इन 2 अभिनेताओं की भी 'नो एंट्री 2' से हुई छुट्टी
बता दें कि ये केवल अनिल के ही साथ नहीं हुआ, बल्कि फरदीन खान और सलमान खान भी नो एंट्री के सीक्वल में काम नहीं कर रहे हैं। 'नो एंट्री 2' में अर्जुन कपूर, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन नजर आने वाले हैं।
सोनाक्षी सिन्हा और नुसरत भरूचा
सोनाक्षी सिन्हा फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में थीं, लेकिन वह इसके दूसरे भाग में नजर नहीं आएंगी। दूसरी किस्त में उनकी जगह मृणाल ठाकुर को लिया गया है। उधर फिल्म 'ड्रीम गर्ल' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इस फिल्म की हीरोइन नुसरत भरूचा थीं। 2023 में फिल्म का सीक्वल 'ड्रीम गर्ल 2' रिलीज हुआ, लेकिन इसमें नुसरत की जगह अनन्या पांडे को साइन किया गया। फिल्म का हिस्सा न बन पाने पर नुसरत ने दुख भी जाहिर किया था।