'सिंघम अगेन' के लिए अजय देवगन ने ली इतनी मोटी रकम, जानिए दीपिका पादुकोण की फीस
जब से फिल्म 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, यह फिल्म सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। ट्रेलर को फिल्म ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। कोई कह रहा है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी तो कोई इसे घटिया बता रहा है। बहरहाल, चारों ओर चर्चा बटोर रही इस फिल्म में अजय देवगन समेत कई सितारे नजर आने वाले हैं। आइए जानते हैं फिल्म के लिए किस सितारे ने कितनी फीस ली।
अजय देवगन और अक्षय कुमार
इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस अभिनेता अजय देवगन को मिली है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने किरदार बाजीराव सिंघम के लिए निर्माताओं से पूरे 35 करोड़ रुपये लिए हैं। अजय सिंघम फ्रैंचाइजी के हीरो हैं, वहीं उन्हाेंने शेट्टी और ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण भी किया है। अक्षय कुमार फिल्म में स्पेशल कैमियो करने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने 20 करोड़ रुपये लिए हैं।
दीपिका पादुकोण और करीना कपूर
दीपिका पादुकोण फिल्म में 'लेडी सिंघम' शक्ति शेट्टी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में अपने किरदार के लिए अभिनेत्री को 6 करोड़ रुपये फीस के तौर पर दिए गए हैं। हालांकि, फिल्म के ट्रेलर में दीपिका को देख दर्शक कुछ खास प्रभावित नहीं हैं। दूसरी ओर इस फिल्म में करीना कपूर ने अजय की पत्नी अवनी कामथ सिंघम का किरदार निभाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भूमिका के लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये फीस ली है।
रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर
रणवीर सिंह 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन की पत्नी को बचाने के लिए उनके साथ आएंगे। उनका किरदार भगवान हनुमान से प्रेरित बताया जा रहा है। वो बजरंगबली की तरह ही माता सीता तक पहुंचेंगे और भगवान राम को रास्ता बताएंगे। इस फिल्म के लिए रणवीर ने अपने कैमियो के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। उधर फिल्म में विलेन बने अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपनी खलनायकी के लिए 6 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लिए हैं।
टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ
'सिंघम अगेन' में टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ उनके पिता जैकी श्रॉफी भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे, जिनकी झलक फिल्म के ट्रेलर में भी दिख चुकी है। टाइगर को ACP सत्या के किरदार में देखा जाएगा और वह भी फिल्म में भरपूर एक्शन करते दिखेंगे। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी भूमिका के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। उधर विलेन उमर हाफिज बने जैकी की फीस 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है।