Page Loader
'रेड 2': निर्माताओं ने दर्शकों को दिया खास तोहफा, महज 99 रुपये में देख पाएंगे फिल्म 
99 रुपये में देख पाएंगे 'रेड 2' (तस्वीर: एक्स/@TSeries)

'रेड 2': निर्माताओं ने दर्शकों को दिया खास तोहफा, महज 99 रुपये में देख पाएंगे फिल्म 

May 20, 2025
01:05 pm

क्या है खबर?

अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख जैसे दिग्गज सितारों की उम्दा अदाकारी से सजी फिल्म 'रेड 2' को 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और यह दर्शकों के बीच मजबूती से टिकी हुई है। यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अब अगर आप इस फिल्म को देखने की योजना बना रहे हैं तो 'रेड 2' के निर्माता दर्शकों के लिए खास तोहफा लेकर आए हैं।

टिकट

निर्माताओं ने घटाए टिकट के दाम

निर्माताओं ने 'रेड 2' की टिकट के दाम घटा दिए हैं। इस फिल्म को आप महज 99 रुपये में देख सकते हैं। निर्माताओं ने एक पोस्टर साझा कर इस खबर की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ' सफलता का जबरदस्त सिलसिला जारी है। इसे बड़े पर्दे पर देखिए।' सैकनिल्क के मुताबिक, 'रेड 2' ने अब तक भारत में 151.50 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है, जबकि दुनियाभर में इस फिल्म ने 201.6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट