Page Loader
इजरायल से युद्ध के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखे ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई
खामेनेई तेहरान में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए

इजरायल से युद्ध के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखे ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई

लेखन आबिद खान
Jul 06, 2025
09:27 am

क्या है खबर?

ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई इजरायल युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए हैं। उन्होंने तेहरान में आयोजित आशूरा के समारोह में हिस्सा लिया। बता दें कि शिया मुस्लिमों के लिए आशूरा का दिन बेहद अहम होता है। इस दौरान एक बड़े से हॉल में सैकड़ों लोगों के बीच पारंपरिक काले कपड़े पहने खामेनेई ने प्रवेश किया। उन्हें देखते ही लोग नारे लगाने लगे।

कार्यक्रम

तेहरान की एक मस्जिद में नजर आए खामेनेई

वीडियो में देखा जा सकता है कि खामेनेई काले कपड़ों में मंच पर बैठे हैं। उनके आते ही भीड़ हवा में मुट्ठी बांधकर नारे लगाती दिखी, "हमारे खून की हर बूंद हमारे नेता के लिए है!" ईरान के सरकारी टीवी ने बताया कि यह कार्यक्रम तेहरान की इमाम खोमैनी मस्जिद में हुआ, जो इमाम हुसैन की शहादत की बरसी पर आयोजित किया गया। यह मस्जिद ईरान के इस्लामिक क्रांति के संस्थापक के नाम पर बनी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें खामेनेई का वीडियो

बंकर

खामेनेई ने बंकर में ली थी शरण

इजरायल से युद्ध के दौरान खामेनेई बंकर में थे। इजरायल द्वारा उनकी हत्या की धमकियों के बाद ये कदम उठाया गया था। इस दौरान उनका बाहरी दुनिया से संपर्क कट चुका था और गिने-चुने लोगों को ही उनके पास जाने की इजाजत थी। बीच-बीच में वे पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो के जरिए अपनी जनता को संबोधित कर रहे थे। वे आखिरी बार 13 जून को नजर आए थे।