
एलन मस्क ने बनाई खुद की राजनीतिक पार्टी, बोले- अमेरिका को 2 पार्टियों से आजादी मिलेगी
क्या है खबर?
अमेरिकी उद्यमी एलन मस्क ने अमेरिका में अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है। इसका नाम 'अमेरिका पार्टी' रखा गया है। मस्क ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, "आज अमेरिका पार्टी का गठन किया जा रहा है, ताकि आपको आपकी आजादी वापस मिल सके। ये पार्टी लोगों को टू-पार्टी सिस्टम से मुक्ति दिलाएगी।" इससे पहले मस्क ने एक पोल में लोगों से पार्टी को लेकर राय मांगी थी।
बयान
65 प्रतिशत लोगों की राय- 2 पार्टी सिस्टम से आजादी चाहिए
मस्क ने कहा कि उन्होंने 'अमेरिका पार्टी' की स्थापना की है और यह अमेरिका की द्विपक्षीय राजनीतिक पार्टी रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक को चुनौती पेश करेगी। मस्क ने 4 जुलाई को अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस पर एक पोल में लोगों से पूछा था, 'क्या आप दो पार्टी वाले सिस्टम से आजादी चाहते हैं? क्या हमें अमेरिका पार्टी बनानी चाहिए?' इस पर 65.4 प्रतिशत लोगों ने हां और 34.6 प्रतिशत ने नहीं में जवाब दिया था।
विधेयक
मस्क ने कहा था- 'बिग ब्यूटीफुल विधेयक' पारित हुआ तो बनाएंगे पार्टी
मस्क ने ऐलान किया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का महत्वाकांक्षी 'बिग ब्यूटीफुल विधेयक' अगर संसद से पारित हो गया तो वे नई पार्टी बनाएंगे। ये विधेयक पारित हो गया है और इस पर ट्रंप ने हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। मस्क शुरू से ही इस विधेयक के विरोध में रहे हैं। उनका कहना है कि इससे सरकारी खर्च और घाटा बढ़ेगा।