
'रेड 2' के लिए अजय देवगन ने ली मोटी रकम, वाणी कपूर को मिले बस इतने
क्या है खबर?
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' का इंतजार उनके प्रशंसकों को बेसब्री से है। इंतजार करना भी लाजमी है, क्योंकि 'रेड' की कहानी दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी थी।
राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों का रुख कर रही है।
फिल्म और इसके कलाकार सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में हैं।
आइए 'रेड 2' की रिलीज से पहले जानें कि फिल्म के लिए किस कलाकार को कितनी फीस मिल रही है।
#1
अजय देवगन
अजय एक बार फिर पर्दे पर IRS अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में धाक जमाने वाले हैं। 'रेड' के बाद 'रेड 2' में उन्हें इस दमदार अवतार में देखने के लिए प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय ने इस फिल्म के लिए निर्माताओं से 30 करोड़ रुपये लिए हैं।
ट्रेलर में अजय के अभिनय को दर्शकों ने सराहा है और अब फिलहाल उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार है।
#2
रितेश देशमुख
फिल्म के हीरो अजय तो विलेन रितेश देशमुख हैं। पर्दे पर पहली बार ये दोनों कलाकार एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे।
रितेश के किरदार का नाम दादा मनोहर भाई होगा, जो अपनी खलनयाकी से दर्शकों के बीच अपना जादू चलाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में नायक और खलनायक के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।
रितेश काे इस फिल्म के लिए फीस के तौर पर 4 करोड़ रुपये मिले हैं।
#3
वाणी कपूर
फिल्म की हीरोइन हैं वाणी कपूर, जो लंबे समय से बॉलीवुड में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, अभी तक वह किसी मौके को बखूबी भुना नहीं पाई हैं। बहरहाल, अब वाणी को 'रेड 2' में अजय की पत्नी के किरदार में देखा जाएगा।
यह भूमिका रेड में इलियाना डिक्रूज ने निभाई थी।
बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए वाणी को बस 2 करोड़ रुपये मिले हैं।
अन्य कलाकार
सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और रजत कपूर
सौरभ शुक्ला एक दमदार अभिनेता हैं। 'रेड' में दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब वह 'रेड 2' में लौट रहे हैं। रामेश्वर सिंह, राम जी उफ ताऊ की भूमिका के लिए निर्माताओं ने उन्हें 35 लाख रुपये फीस के तौर पर दिए हैं।
उधर फिल्म में रितेश की मां बनीं सुप्रिया पाठक को 30 लाख रुपये मिले हैं।
अभिनेता रजत कपूर भी इसका हिस्सा हैं, जिन्हें फिल्म के लिए 40 लाख रुपये फीस दी गई है।