
'रेड 2': जानिए अजय देवगन की सीक्वल फिल्मों का हाल, 3 हुईं 300 करोड़ के पार
क्या है खबर?
इन दिनों अभिनेता अजय देवगन फिल्म 'रेड 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अजय की फिल्म 'रेड' को न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों ने भी खूब सराहा था, वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी इसने बढ़िया कमाई की थी।
यही वजह है कि 'रेड 2' से भी दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं। हालांकि, अजय इससे पहले भी कई सीक्वल फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं।
एक नजर उन्हीं फिल्मों और बॉक्स ऑफिस पर उनके प्रदर्शन पर।
#1
'गोलमाल', ;गाेलमाल रिटर्न्स', 'गोलमाल 3' और 'गोलमाल अगेन'
अजय के करियर का पहली सीक्वल फिल्म थी 'गोलमाल रिर्टन्स', जो साल 2008 में रिलीज हुई थी। यह 'गोलमाल' सीरीज का दूसरा भाग थी। इस फिल्म की कमाई 51 करोड़ रुपये और बजट 25 करोड़ रुपये था।
तीसरी किस्त 'गोलमाल 3' का बजट 40 करोड़ और इसने लगभग 104 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं चौथी किस्त 'गोलमाल अगेन' 120 करोड़ रुपये की लागत से बनी और इसने भारत में 205 करोड़ तो दुनियाभर में 310 करोड़ रुपये कमाए।
#2
'सिंघम', 'सिंघम रिटर्न्स' और 'सिंघम अगेन'
साल 2011 में अजय फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' लेकर आए, जो निर्देशक रोहित शेट्टी की 'सिंघम' फ्रैंचाइजी का दूसरा भाग थी, जिसमें बाजीराव सिंघम बन एक बार फिर अजय ने दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया।
इसका बजट 105 करोड़ रुपये था और इसने दुनियाभर में 216.56 करोड़ रुपये कमाए थे।
उधर इस फ्रैंचाइजी का तीसरा भाग 'सिंघम अगेन' 300 करोड़ रुपये के बजट में बना और इसने दुनियाभर में 378 करोड़ रुपये कमाए।
#3
'टोटल धमाल'
अजय को साल 2019 में फिल्म 'टोटल धमाल' में देखा गया था, जो कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'धमाल' का तीसरा भाग था। इसमें अजय के साथ अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी जैसे कलाकार दर्शकों को कॉमेडी का डोज देते नजर आए थे।
इस फिल्म को बनाने में लगभग 105 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इसने भारत में 155 करोड़ तो दुनियाभर में 228 करोड़ रुपये कमाए थे।
अब अजय 'धमाल 4' लेकर आ रहे हैं।
#4
'दृश्यम' और 'दृश्यम 2'
साल 2015 में अजय की फिल्म 'दृश्यम' की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी, वहीं फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कारोबार किया था।
इसके बाद 'दृश्यम' का दूसरा भाग 'दृश्यम 2' साल 2022 में दर्शकों के बीच आया। 70 करोड़ रुपये की लागत से इसे बनाया गया और इसने भारत में जहां लगभग 240 करोड़ रुपये का कारोबार किया, वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 343 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की।