'रेड 2' का ट्रेलर जारी, रितेश देशमुख से भिड़ने को तैयार अजय देवगन
क्या है खबर?
अभिनेता अजय देवगन पिछली बार फिल्म 'सिंघम अगेन' में दिखे थे। हालांकि, उनकी इस फिल्म ने न तो बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई की और ना ही इसकी कहानी ने दर्शकों को प्रभावित किया।
आने वाले समय में अजय कई फिल्मों के सीक्वल में नजर आएंगे। 'रेड' का सीक्वल 'रेड 2' भी इन्हीं में से एक है।
यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। अब आखिरकार 'रेड 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
ट्रेलर
रितेश देशमुख से होगा अजय का सामना
'रेड 2' की कहानी आयकर विभाग की छापेमारी पर आधारित है। अजय IRS अधिकारी अमय पटनायक बन लौट रहे हैं। उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है।
फिल्म में अजय का सामना रितेश देशमुख से होगा। वह फिल्म में नेता दादा भाई की भूमिका में नजर आएंगे।
इसमें अजय की जोड़ी पहली बार वाणी कपूर के साथ बनी है। वह अजय की पत्नी का किरदार अदा करेंगी। तमाम सितारों की एक्टिंग लोगों को पसंद आ रही है।
सीक्वल
'रेड' का सीक्वल है 'रेड 2'
'रेड 2' 2018 में आई फिल्म 'रेड' का सीक्वल है। इसमें 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह के घर पर पड़े IT विभाग की छापेमारी की सच्ची कहानी दिखाई गई थी।
फिल्म में अजय के साथ इलियाना डिक्रूज, सौरभ शुक्ला और सानंद वर्मा जैसे कालाकर नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया था।
40 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'रेड' ने बॉक्स ऑफिस पर 153.62 करोड़ रुपये कमाए थे।
फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
कलाकार
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'रेड 2' 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म के निर्देशन की कमान राज कुमार गुप्ता को सौंपी गई है।
भूषण कुमार ने इस फिल्म का निर्माण कृष्ण कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक के साथ मिलकर किया है।
रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
जैकलीन फर्नांडिस और तमन्ना भाटिया इस फिल्म के अलग-अलग गानों में डांस करती नजर आएंगी।
आगामी फिल्म
ये हैं अजय की आगामी फिल्में
'रेड 2' के अलावा अजय के पास 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल भी है। वह इसमें एक बार फिर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आएंगे।
आर माधवन फिल्म में रकुल के पिता का किरदार निभाने वाले हैं। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
इसके अलावा अजय जल्द ही फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में दिखाई देंगे। यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों दस्तर देगी।