Page Loader
'हेरा फेरी 3': मुश्किल में फंसे परेश रावल, निर्माताओं ने किया 25 करोड़ रुपये का मुकदमा 
कानूनी पचड़े में फंसे परेश रावल

'हेरा फेरी 3': मुश्किल में फंसे परेश रावल, निर्माताओं ने किया 25 करोड़ रुपये का मुकदमा 

May 20, 2025
12:29 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड की लोकप्रिय कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'हेरा फेरी' के तीसरे भाग की राह दर्शक लंबे समय से देख रहे हैं। पिछले दोनों भागों में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया, लेकिन परेश ने 'हेरी फेरी 3' से किनारा कर लिया है। अब परेश अचानक फिल्म छोड़ने की वजह से कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। दरअसल, निर्माताओं ने अभिनेता पर 25 करोड़ रुपये का मामला दर्ज करवाया है।

मुकदमा

अक्षय ने परेश को भेजा नोटिस

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय ने अपने प्रोडक्शन हाउस 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' के जरिए परेश को एक कानूनी नोटिस भेजा है। निर्माताओं ने उन पर गैर-पेशेवर रवैये का आरोप लगाते हुए 25 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है। आरोप है कि कानूनी अनुबंध पर हस्ताक्षर करने और शूटिंग शुरू करने के बावजूद परेश ने 'हेरा फेरी 3' बीच में ही छोड़ दी, जिसके चलते 25 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा गया है।

कारण

आखिर क्या है वजह?

बताया जा रहा है कि निर्माताओं के साथ के साथ हुए परेश के रचनात्मक मतभेद उनके फिल्म से पीछे हटने का कारण बने हैं। हालांकि, अभिनेता ने इस खबर का खंडन करते हुए लिखा, 'मैं बताना चाहता हूं कि 'हेरा फेरी 3' से अलग होने का मेरा निर्णय रचनात्मक मतभेद की वजह से नहीं था। मैं दोहराना चाहता हूं कि निर्माताओं के साथ मेरा कोई रचनात्मक मतभेद नहीं है। मैं प्रियदर्शन के प्रति अपार प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं।

पिछली फिल्में

दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरीं पिछली दोनों फिल्में 

'हेरा फेरी' साल 2000 में आई थी, जो हिट साबित हुई थी, वहीं, दूसरा भाग 'फिर हेरा फेरी' भी सफल रहा, जो 2006 में दर्शकों के बीच आया था। पहली फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन थे। दूसरे भाग का निर्देशन दिवंगत निर्देशक नीरज वोरा ने किया था। दोनों ही फिल्मों में अक्षय, सुनील और परेश की जुगलबंदी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। अक्षय (राजू), सुनील (श्याम) और परेश (बाबूराव) ने अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों को खूब गुदगुदाया था।

अक्षय

पहले अक्षय ने भी छोड़ दी थी फिल्म 

साल 2022 में अक्षय ने स्क्रिप्ट से असंतुष्ट होकर 'हेरा फेरी 3' से किनारा कर लिया था। उनके जाने पर प्रशंसकों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद फिर जैसे-तैसे निर्माताओं ने अक्षय की फिल्म में वापसी कराई और अब फिल्म से परेश बाहर हो गए हैं, जो लोकप्रिय कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'हेरा फेरी' की जान हैं। बता दें पिछले दिनों खबर आई थी कि IPL 2025 खत्म होने से पहले से 'हेरी फेरी 3' का टीजर लॉन्च किया जाएगा।