
'अबीर गुलाल' पर बवाल, MNS ने कहा- पाकिस्तानी की फिल्म महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे
क्या है खबर?
बीते दिन फिल्म 'अबीर गुलाल' का टीजर आया, जिस पर यूं तो दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया, लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में पड़ गई है।
विवाद की वजह है फिल्म के हीरो फवाद खान, जो पाकिस्तानी कलाकार हैं। एक ओर जहां सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को फिल्म में उनकी मौजूदगी खटक रही है, वहीं राज ठाकरे की पार्टी MNS ने भी साफ कह दिया है कि यह फिल्म महाराष्ट्र में नहीं रिलीज होने दी जाएगी।
विवाद
फवाद की बॉलीवुड में वापसी पर विवाद
फवाद 'अबीर गुलाल' के जरिए बॉलीवुड में 9 साल बाद अपनी वापसी कर रहे हैं।
इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में फवाद के साथ वाणी कपूर भी नजर आने वाली हैं।
1 अप्रैल को फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद एक तरफ जहां फवाद के फैंस ने अपनी खुशी जाहिर की है, वहीं दूसरी तरफ राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(MNS) ने रिलीज से पहले ही महाराष्ट्र से इस फिल्म का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है।
बयान
मनसे के प्रवक्ता ने जारी किया बयान
मनसे के प्रवक्ता अमेया खोपकर ने कहा कि वह इस फिल्म की रिलीज के पूरी तरह खिलाफ हैं।
अमेया ने कहा, "हमें आज ही इस फिल्म की रिलीज के बारे में पता चला, जब निर्माताओं ने इसका ऐलान किया, लेकिन हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि महाराष्ट्र में हम इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्टर को लिया गया है। लिहाजा किसी भी हाल में ये फिल्म हमारे राज्य में रिलीज नहीं होगी।"
पाेस्ट
पाकिस्तान हमारे देश के खिलाफ है- मनसे
इसे लेकर अमेया ने एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा, हम पाकिस्तानी कलाकारों का काम भारत में रिलीज नहीं होने देंगे। पाकिस्तान हमेशा हमारे देश में होने वाले आतंकी हमले का साथ देता है और ये हमारे देश के खिलाफ है तो हम पाकिस्तानी कलाकार काम यहां नहीं रिलीज होने देंगे और ना ही उन्हें आर्थिक फायदा, नाम और शोहरत कमाने देंगे।
इस विवाद पर शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बयान
पाकिस्तानी कलाकारों को संजय निरुपम ने दी ये नसीहत
संजय ने कहा, "भारत में पाकिस्तान के प्रति दूर तक फैली हुई नफरत है। जब पाकिस्तान की कोई फिल्म रिलीज होती है तो भारतीय दर्शक उसे देखना पसंद नहीं करते। 1-2 मिनट के लिए फिल्म देखना अलग बात है। पाकिस्तानी फिल्में भारत में ज्यादा लोकप्रिय नहीं होतीं, इसलिए पाकिस्तानी कलाकार भारत में सफल नहीं हुए। मैं पाकिस्तानियों को सलाह दूंगा कि अपने देश में काम करें। अगर केंद्र सरकार ने कोई नीति बनाई है तो उसका पालन होना चाहिए।"
जानकारी
बॉलीवुड में नाम कमा चुके हैं फवाद
फवाद ने फिल्म 'खूबसूरत' से बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी अपने नाम किया था। इसके बाद फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में भी उनके काम की तारीफ हुई थी। उनकी फिल्म 'अबीर गुलाल' 9 मई को रिलीज हो रही है।