
'रेड 2' को मिली नई रिलीज तारीख, अजय देवगन की पहली झलक आई सामने
क्या है खबर?
आने वाले समय में अजय देवगन कई फिल्मों के सीक्वल में नजर आएंगे। 'रेड' का सीक्वल 'रेड 2' भी इन्हीं में से एक है। फिल्म के निर्देशक राज कुमार गुप्ता हैं।
इस फिल्म की रिलीज कई बार बदली जा चुकी है। पहले यह बीते साल 15 नवंबर को पर्दे पर आने वाली थी, लेकिन फिर निर्माताओं ने घोषणा कर दी कि फिल्म 21 फरवरी, 2025 को रिलीज होगी।
अब 'रेड 2' की नई रिलीज तारीख का ऐलान हो गया है।
पोस्टर
वाणी कपूर भी हैं फिल्म का हिस्सा
'रेड 2' को 1 मई. 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म से अजय की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है।
टी-सीरीज ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'नया शहर, नई फाइल और अमय पटनायक की एक नई रेड।'
बता दें 'रेड 2' में वाणी कपूर भी नजर आएंगी। वह फिल्म में अजय की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी। 'रेड' में यह भूमिका अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने निभाई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Naya Shehar. Nayi File. Aur Amay Patnaik ki Ek Nayi Raid. #Raid2 knocking in cinemas near you on 1st May, 2025@ajaydevgn @Riteishd @Vaaniofficial #RajatKapoor #SaurabhShukla @amit_sial @rajkumar_rkg #BhushanKumar #KrishanKumar @KumarMangat @AbhishekPathakk #ShivChanana… pic.twitter.com/Ngj96Ah36m
— T-Series (@TSeries) March 24, 2025
जानकारी
'रेड' की कहानी और कमाई
'रेड' में 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह के घर पर पड़े IT विभाग की छापेमारी की सच्ची कहानी दिखाई गई थी। 40 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने 153 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।