Page Loader
'द पैराडाइज' में शामिल हुए राघव जुयाल, खूंखार खलनायक बन मचाएंगे धमाल 
फिल्म 'द पैराडाइज' में नजर आएंगे राघव जुयाल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@raghavjuyal)

'द पैराडाइज' में शामिल हुए राघव जुयाल, खूंखार खलनायक बन मचाएंगे धमाल 

Jul 10, 2025
02:41 pm

क्या है खबर?

अभिनेता राघव जुयाल 10 जुलाई को 34 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर उनके प्रशंसकों के बड़ा तोहफा मिला है। दरअसल, फिल्म 'द पैराडाइज' में राघव की एंट्री हो गई है। वह फिल्म में खूंखार खलनायक बनकर पर्दे पर धमाल मचाते नजर आएंगे। श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के हीरो सुपरस्टार नानी हैं। निर्माताओं ने राघव का फिल्म 'द पैराडाइज' की टीम में स्वागत करते हुए जन्मदिन की बधाई दी है।

वीडियो

इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

निर्माताओं ने लिखा, 'टीम 'द पैराडाइज' की तरफ से प्रतिभाशाली अभिनेता राघव जुयाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं। एक ऐसे किरदार में उनका स्वागत है, जो अनोखा होगा और सभी को हैरान कर देगा।' 'द पैराडाइज' एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और बंगाली भाषा में रिलीज किया जाएगा। खास बात यह है कि यह फिल्म अंग्रेजी और स्पेनिश भाषा में भी दर्शकों के बीच आएगी। यह फिल्म 26 मार्च, 2026 को रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो