Page Loader
शहनाज संग डेटिंग की खबरों पर राघव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इन सबके लिए वक्त नहीं 
शहनाज गिल संग डेटिंग अफवाहों पर राघव जुयाल ने तोड़ी चुप्पी (तस्वीर: इंस्टा/@raghavjuyal)

शहनाज संग डेटिंग की खबरों पर राघव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इन सबके लिए वक्त नहीं 

Apr 18, 2023
10:48 am

क्या है खबर?

राघव जुयाल जल्द 'किसी का भाई किसी की जान' में अपनी अदाकारी का कमाल दिखाते नजर आएंगे। फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी। इसके अलावा आजकल जुयाल अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। पिछले कुछ वक्त से उनका नाम शहनाज गिल के साथ जोड़ा जा रहा है, वह भी 'किसी का भाई...' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। अब राघव ने शहनाज संग डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

बयान

राघव ने कही ये बात 

DNA संग बातचीत के दौरान राघव ने कहा, "सोशल मीडिया पर चीजें हैं, वो सब मेरे तक नहीं आ पाती। मुझे नहीं पता कि वह सच है या झूठ। मैं फिल्म के लिए आया हूं और मैं चाहता हूं कि लोग मुझे बतौर एक्टर, डांसर और होस्ट देखें। मेरा काम बोले बस। बाकी ये जो खबरें हैं उनमें सच्चाई नहीं है क्योंकि मेरे पास वक्त नहीं है। मैं सिर्फ अपने काम और फिल्म के बारे में बात करना चाहूंगा। बस।"