Page Loader
रेंज रोवर को मिला नया लोगो, इलेक्ट्रिक मॉडल की तैयारी तेज
रेंज रोवर को मिला नया लोगो (तस्वीर: एक्स/@NiranjanGhatule)

रेंज रोवर को मिला नया लोगो, इलेक्ट्रिक मॉडल की तैयारी तेज

Jul 10, 2025
02:09 pm

क्या है खबर?

जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अपने लग्जरी ब्रांड रेंज रोवर के लिए नया लोगो लॉन्च किया है। यह बदलाव तब आया है जब कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने की तैयारी में है। नए लोगो में 2 'R' अक्षर एक-दूसरे के ऊपर मिरर इमेज के रूप में रखे गए हैं। इससे पहले JLR ने जगुआर टाइप 00 के कॉन्सेप्ट के साथ बदलाव की शुरुआत की थी, जो 'कॉपी नथिंग' अभियान से शुरू हुई थी।

 पैटर्न 

नए पैटर्न का भी हुआ खुलासा

ब्रांड ने नए लोगो के साथ 'रेंज रोवर पैटर्न' भी पेश किया है, जिसमें R अक्षरों को घुमाकर चेकर डिजाइन बनाया गया है। यह नया पैटर्न भविष्य की कारों के स्पीकर, अपहोल्स्ट्री और अन्य डिजाइन हिस्सों में इस्तेमाल हो सकता है। इसका मकसद कार को बाकी लैंड रोवर मॉडलों से अलग पहचान देना है। कार निर्माता ने अभी इस पैटर्न के इस्तेमाल को लेकर पूरी जानकारी साझा नहीं की है।

बैज

बैज में नहीं होगा बदलाव 

अब तक रेंज रोवर गाड़ियों में 'RANGE ROVER' बैज रहता आया है और कंपनी ने साफ किया है कि यह जारी रहेगा। नए लोगो और डिजाइन पैटर्न का मकसद बैज को हटाना नहीं बल्कि लेबल, इवेंट स्पेस या सीमित स्थानों जैसे कुछ खास जगहों पर छोटे प्रतीक के रूप में इसका उपयोग करना है। इससे ब्रांड की पहचान और मजबूत करने का प्रयास किया गया है, ताकि आधुनिकता के साथ परंपरा का संतुलन बना रहे।