Page Loader
कौन हैं दैविक बाघेला, जो फिल्म 'कालीधर लापता' से अभिनय की दुनिया में रख रहे कदम?
कौन हैं दैविक बाघेला? (तस्वीर: एक्स/@juniorbachchan)

कौन हैं दैविक बाघेला, जो फिल्म 'कालीधर लापता' से अभिनय की दुनिया में रख रहे कदम?

Jul 01, 2025
04:32 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'कालीधर लापता' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT का रुख करेगी। इस फिल्म का प्रीमियर 4 जुलाई, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होगा। 'कालीधर लापता' में अभिषेक के साथ बाल कलाकार दैविक बाघेला नजर आएंगे। वह फिल्म में बल्लू की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में प्रशंसक उनके बारे में जानने के लिए उत्साहित हैं। आइए जानें देविक हैं कौन।

परिचय

4 साल की उम्र से थिएटर कर रहे हैं दैविक 

दैविक हिंदी सिनेमा के एक उभरते हुए बाल अभिनेता हैं। वे 8 साल के हैं। उनका जन्म मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ था। दैविक के पिता शरद बघेला एक पत्रकार हैं। दैविक को बचपन से ही अभिनय में रुचि है। वह 4 साल की उम्र से थिएटर कर रहे हैं। दैविक अपने स्कूल के मंच में भी बहुत शो करते हैं। अब दैविक फिल्म 'कालीधर लापता' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं।

एक्टिव

इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं दैविक

दैविक सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 1 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने थिएटर से कई तस्वीरें साझा की हैं। 'कालीधर लापता' की बात करें तो इस फिल्म के निर्देशन की कमान मधुमिता को सौंपी गई है। 'कालीधर लापता' के ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें दिखाया गया है कि कालीधर की तलाश की जा रही है और कालीधर 'खुशी' की तलाश में घर से निकल चुका है।