Page Loader
'KD: द डेविल' का धांसू टीजर जारी, शिल्पा शेट्टी और संजय दत्त की भी दिखी झलक

'KD: द डेविल' का धांसू टीजर जारी, शिल्पा शेट्टी और संजय दत्त की भी दिखी झलक

Jul 10, 2025
02:02 pm

क्या है खबर?

कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता ध्रुव सरजा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'KD: द डेविल' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान कन्नड़ इंडस्ट्री के लोकप्रिय निर्देशक किरण कुमार ने संभाली है, जिन्हें प्रेम के नाम से जाना जाता है। इस फिल्म में संजय दत्त, नोरा फतेही और शिल्पा शेट्टी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने 'KD: द डेविल' का दमदार टीजर जारी कर दिया है, जो एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है।

टीजर

इन भाषा में देख पाएंगे फिल्म 

'KD: द डेविल' के टीजर में ध्रुव जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। उनका धांसू अवतार दिख रहा है। टीजर में शिल्पा और संजय की भी झलक दिख रही है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देख पाएंगे। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। रेशमा नानैय्या, पूनम झावर, रमेश अरविंद और वी रविचंद्रन जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट