Page Loader
जौनपुर में बिजली समस्या बता रहे थे लोग, 'जय श्रीराम' का नारा लगाकर निकले ऊर्जा मंत्री
जौनपुर में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को लोगों ने समस्या बताने के लिए घेर लिया (तस्वीर: एक्स/@aksharmaBharat)

जौनपुर में बिजली समस्या बता रहे थे लोग, 'जय श्रीराम' का नारा लगाकर निकले ऊर्जा मंत्री

लेखन गजेंद्र
Jul 10, 2025
01:34 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें भगवान को शामिल करते ही लोग अपनी समस्या भूल गए और जयकारा लगाने लगे। वीडियो योगी आदित्यनाथ की सरकार में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का है, जो सूरापुर के दौरे पर थे। वीडियो को आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक्स पर साझा किया है। वीडियो में लोग मंत्री को बिजली समस्या बता रहे हैं, तभी वे 'जय श्रीराम' का नारा लगाकर वहां से निकल जाते हैं।

समस्या

क्या है पूरा मामला?

वीडियो में दिख रहा है कि लोग शर्मा के पहुंचने पर उनका फूल-माला से स्वागत कर रहे हैं। तभी लोग बोलना शुरू करते हैं कि इलाके में बिजली की काफी समस्या है, 24 घंटे में सिर्फ 3 घंटे लाइट मिलती है और कहीं सुनवाई नहीं है। मंत्री उनकी बात ध्यान से सुनते हैं और समस्या का समाधान करने के बजाय जोर से "जय शंकर भगवान, जय श्रीराम और जय बजरंगबली" के नारे लगाकर चुपचाप गाड़ी में बैठकर चले जाते हैं।

आलोचना

ऊर्जा मंत्री की हो रही आलोचना

वीडियो सामने आने के बाद मंत्री शर्मा की काफी आलोचना हो रही है। एक्स पर उपयोगकर्ता लिख रहे हैं, 'आप जो वोट देते हैं, वही आपको मिलता है।' AAP ने वीडियो साझा कर लिखा, 'यह उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास एके शर्माजी हैं। प्रदेश की जनता भयंकर बिजली कटौती से परेशान होकर अपना दुख इन्हें सुना रही है। लेकिन समस्या का समाधान करने की बजाय मंत्री जी चुपके से गाड़ी में बैठकर भाग गए।'

ट्विटर पोस्ट

ऊर्जा मंत्री नारे लगाकर बचे

समस्या

उत्तर प्रदेश में बढ़ गई है बिजली समस्या

उत्तर प्रदेश में बिजली की समस्या की शिकायत सभी जिलों से आ रही हैं। पिछले दिनों राजधानी लखनऊ, मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र गोरखपुर और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी खूब कटौती हुई थी। प्रदेश में बिजली की खपत 31,000 मेगावाट तक पहुंच गई है, लेकिन जर्जर तार और ट्रांसफॉर्मर के फुंकने से लोग परेशान हैं। दूसरी तरफ, बिजली के निजीकरण की घोषणा के बाद से कर्मचारियों में काफी रोष है, जिससे समस्या समाधान समय पर नहीं हो रहा।

जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी के खास हैं शर्मा

शर्मा गुजरात कैडर के IAS अधिकारी रहे हैं। 2021 में सेवानिवृत्ति के बाद वे भाजपा में आ गए। उन्होंने गुजरात-दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम किया है। वे उनके खास माने जाते हैं। उनको अचानक उत्तर प्रदेश की राजनीती में लाया गया था।