Page Loader
'किसी का भाई किसी की जान' के लिए राघव जुयाल को कितनी फीस मिली? हुआ खुलासा 
'किसी का भाई किसी की जान' के लिए राघव जुयाल को मिली कितनी फीस? (तस्वीर: इंस्टा/@raghavjuyal)

'किसी का भाई किसी की जान' के लिए राघव जुयाल को कितनी फीस मिली? हुआ खुलासा 

May 04, 2023
04:02 pm

क्या है खबर?

डांसर, होस्ट और अभिनेता राघव जुयाल मौजूदा वक्त में ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। इस फिल्म में राघव ने सलमान के भाई का किरदार अदा किया है। दर्शकों ने राघव के अभिनय की जमकर प्रशंसा भी की है, लेकिन क्या आप जानते हैं 'किसी का भाई...' के लिए राघव ने निर्माताओं से कितनी फीस चार्ज की है?

राघव

राघव ने लिए 1.2 करोड़ रुपये 

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, राघव ने सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए निर्माताओं से 1.2 करोड़ रुपये लिए हैं। एक सूत्र ने कहा, "राघव को फिल्म में उनकी भूमिका के लिए 1.2 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। वह सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय नामों में से एक है। एक रियलिटी शो के प्रतियोगी से एक रियलिटी शो के होस्ट और अब एक अभिनेता बनने तक का उनका सफर काफी लंबा था।"