
'द ट्रेटर्स': उर्फी जावेद को मिल रहीं गालियां, बोलीं- चाहे कुछ कर लूं, नफरत ही मिलेगी
क्या है खबर?
सोशल मीडिया स्टार और अभिनेत्री उर्फी जावेद अपने अतरंगी अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उधर उनका बेबाक रवैया भी खूब चर्चा में रहता है। फिलहाल वह करण जौहर के रिएलिटी शो 'द ट्रेटर्स' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने सभी प्रतियोंगियों को हराते हुए निकिता लूथर के साथ शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। हालांकि, शो को जीतने के बाद उन्हें गालियां सुनने को मिल रही हैं। खुद उर्फी ने ये खुलासा किया है।
ट्रोलिंग
उर्फी ने साझा किए गालियों भरे स्क्रीनशॉट
उर्फी शो 'द ट्रेटर्स' को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने बेहतरीन गेम खेला और इस रियलिटी शो को जीत भी लिया, लेकिन कुछ लोगों से उर्फी की यह जीत बर्दाश्त नहीं हुई। दरअसल, वो लोग अपनी पसंद के प्रतियोगी को जीतते हुए देखना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने उर्फी को सोशल मीडिया पर गालियां और धमकियां दीं। इन गालियों का स्क्रीनशॉट उर्फी ने इंस्टाग्राम पर साझा किया और ट्रोलर्स के ऐसे रवैये पर नाराजगी जाहिर की।
कारण
इस बार मुझे गालियां मेरे शो जीतने की वजह से मिल रही हैं- उर्फी
उर्फी लिखती हैं, 'जब आपको कोई लड़की पसंद नहीं आती तो आप उसे अपशब्द कह देते हैं। यह पहली बार नहीं है, जब मुझे इस तरह से धमकाया जा रहा है या गाली दी गई है। इस बार यह मेरे कपड़ों की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए हुआ, क्योंकि मैंने एक शो जीता था। सोचिए आप इतने छोटे इंसान हैं कि जब आपका पसंदीदा प्रतियोगी नहीं जीतता है तो आप दूसरे शख्स को गाली देने और धमकी देने लगते हैं।'
नफरत
उर्फी ने लिखा- मुझे लोगों से सिर्फ नफरत ही मिलेगी
उर्फी अपने पोस्ट में ट्रोलर्स के खराब रवैये पर लिखा, 'वैसे भी मैं चाहे कुछ भी करूं, लोगों से सिर्फ नफरत ही मिलेगी। कुछ लोग गाली देना ही पसंद करते हैं। शो में मैं अगर हर्ष गुजराल को न निकालती तो प्यार में अंधी कहलाती, हर्ष को निकाल दिया तो धोखेबाज हो गई। पूरब को जीतने देती तो बेवकूफ, जीतने नहीं दिया तो धोखेबाज। नफरत के कारण मैं पहले भी नहीं रुकी थी, आगे भी कभी नहीं रुकूंगी।'
समर्थन
उर्फी का कलाकारों और प्रशंसकों ने किया समर्थन
उर्फी ने अपना पोस्ट साझा किया तो कई सितारों और प्रशंसकों ने उनका समर्थन किया। अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने लिखा, 'तुम बिल्कुल सही हो, आगे बढ़ती रहो।' 'द ट्रेटर्स' के प्रतियोगी और इंफ्लुएंसर पूरब झा ने लिखा, 'मजे कर। विजेता है तू, ध्यान मत दे।' अभिनेता अरिजीत तनेजा ने लिखा, 'नफरत तुझे नहीं रोक सकती है, तू बिल्कुल सही है।' उर्फी के प्रशंसकों ने भी उनका साथ दिया और बुरे लोगों की बातों पर ध्यान ना देने की सलाह दी।