Page Loader
'मालिक' का ट्रेलर हुआ रिलीज, गैंगस्टर बन धमाल मचाने आ रहे राजकुमार राव

'मालिक' का ट्रेलर हुआ रिलीज, गैंगस्टर बन धमाल मचाने आ रहे राजकुमार राव

Jul 01, 2025
02:45 pm

क्या है खबर?

अभिनेता राजकुमार राव को पिछली बार फिल्म 'भूल चूक माफ' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया था। इसमें राजकुमार की जोड़ी पहली बार वामिका गब्बी के साथ बनी थी और दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई। अब राजकुमार जल्द ही फिल्म 'मालिक' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान पुलकित ने संभाली है। आखिरकार अब निर्माताओं ने 'मालिक' का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया है।

ट्रेलर

 गैंगस्टर की भूमिका में दिखे राजकुमार

'मालिक' में राजकुमार पहली बार गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। ट्रेलर में उनका धाकड़ अवतार दिख रहा है। वह जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में राजकुमार का अनदेखा और धांसू अवतार देखने को मिलेगा। 'मालिक' में राजकुमार की जोड़ी अभिनेत्री मानुषी छिल्लर के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। ट्रेलर में राजकुमार और मानुषी की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है।

मालिक

हुमा कुरैशी निभा रहीं अहम भूमिका

'मालिक' का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। राजकुमार और मानुषी के अलावा प्रोसेनजीत चटर्जी भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। अंशुमान पुष्कर और स्वानंद किरकिरे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म में हुमा कुरैशी मेहमान की भूमिका निभा रही हैं। 'मालिक' 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना विक्रांत मैसी की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' से होगा।