'द पैराडाइज' से नानी की पहली झलक आई सामने, रिलीज पर्दा से भी उठ गया पर्दा
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता नानी काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'द पैराडाइज' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान श्रीकांत ओडेला ने संभाली है।
'दशहरा' के बाद यह श्रीकांत और नानी के बीच दूसरा सहयोग है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सुधाकर चेरुकुरी इस फिल्म के निर्माता हैं।
अब आखिरकार 'द पैराडाइज' से नानी की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमे उनका धांसू अवतार दिख रहा है।
रिलीज तारीख
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
'द पैराडाइज' एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और बंगाली भाषा में रिलीज किया जाएगा। खास बात यह है कि यह फिल्म अंग्रेजी और स्पेनिश भाषा में भी दर्शकों के बीच आएगी।
'द पैराडाइज' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म 26 मार्च, 2026 को रिलीज होगी।
नानी के अलावा इस फिल्म में सोनाली कुलकर्णी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। श्रीकांत ओडेला ने ही फिल्म की कहानी लिखी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
'DASARA' TEAM REUNITES: NANI'S PAN-INDIA FILM 'THE PARADISE' UNVEILS SPECIAL GLIMPSE... The successful trio – #Nani, director #SrikanthOdela and producer #SudhakarCherukuri – reunites for #TheParadise.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 3, 2025
🔗: https://t.co/TFaP38UVrW
Note: Links in #Indian languages, as well as… pic.twitter.com/HpZq7wFZW7