
शहनाज गिल संग डेटिंग की अफवाहों पर राघव जुयाल ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
क्या है खबर?
डांसर-अभिनेता और होस्ट राघव जुयाल को हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था।
इस फिल्म के अलावा राघव पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं। दरअसल, उनका नाम अभिनेत्री शहनाज गिल के साथ जोड़ा जा रहा है।
शहनाज ने 'किसी का भाई...' के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखा है।
अब राघव ने शहनाज संग डेटिंग की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है।
शहनाज
मैं सलमान भाई की तरह सिंगल हूं- राघव जुयाल
राघव ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में शहनाज संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है और डेटिंग अफवाहों को खारिज किया है।
राघव ने कहा, "मैं और शहनाज एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं। मैं यह बात कई बता चुका हूं। मैं सलमान खान की तरह सिंगल हूं। शहनाज संग डेटिंग की अफवाह फालतू की है। इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है। सलमान भाई ने शहनाज को पिछली बातों से मूव ऑन करने के लिए कहा था।"