
कौन हैं अर्जुन कपूर की बहन अंशुला के मंगेतर रोहन ठक्कर?
क्या है खबर?
अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने मंगेतर के साथ अपनी सगाई की तस्वीरें साझा की हैं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। रोहन ने न्यूयॉर्क में अंशुला का अंगूठी पहनाई। उन्होंने बताया कि दोनों की मुलाकात एक मोबाइल एप के जरिए हुई थी। अब प्रशंसक अर्जुन के होने वाले जीजा रोहन के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। आइए जानें रोहन हैं कौन।
परिचय
स्क्रिप्ट राइटर हैं रोहन
रोहन एक स्क्रिप्ट राइटर हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजेलेस से पढ़ाई की है। रोहन ने न्यूयॉर्क फिल्म अकेडमी से प्लेराइटिंग और स्क्रीनराइटिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है। उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह अभी करण जौहर के धर्मेटिक एंटरटेनमेंट में बतौर राइटर फ्रीलांस काम करते हैं। रोहन ने साल 2016 में रिलीज हुई शॉर्ट फिल्म 'दी नॉवेलिस्ट' का स्क्रीनप्ले लिखा है। राइटिंग से पहले उन्होंने सोशल मीडिया मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव और कॉपीराइटर के रूप में काम किया था।
भावुक
भावुक हुए अर्जुन
अंशुला की सगाई की तस्वीरें देखकर उनके भाई अर्जुन भावुक हो गए हैं। उन्होंने बहन पर प्यार लुटाते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मेरी लाइफ को उसका लाइफ पार्टनर मिल गया। तुम दोनों के लिए हमेशा खुशियों की कामना करता हूं। आज मां की कुछ ज्यादा ही याद आ रही है। तुम दोनों (अंशुला और रोहन) को ढेर सारा प्यार।' इसके अलावा जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ने भी अंशुला-रोहन की सगाई पर खुशी जताई है।