
'हेरा फेरी 3': 'बाबू भैया' को देखने की बची-खुची उम्मीद भी खत्म, उठाया ये बड़ा कदम
क्या है खबर?
पिछले कई दिनों से 'हेरा फेरी 3' विवादों में है। दरअसल, बाबू भैया उर्फ परेश रावल ने इससे किनारा कर लिया है। इसके चलते निर्माताओं ने उन पर करोड़ों रुपये का मुकदमा ठोक दिया था।
प्रशंसकों को फिर भी ये उम्मीद थी कि परेश फिल्म में वापसी करेंगे, लेकिन अब वो उम्मीद भी खत्म हो गई है, क्योंकि परेश ने ब्याज सहित अपनी साइनिंग अमाउंट निर्माताओं को लौटा दी है और फिल्म से आधिकारिक तोैर से अलग हो गए हैं।
रिपोर्ट
खत्म हो गई फिल्म में परेश के लौटने की उम्मीद
'हेरा फेरी 3' में अब परेश नहीं होंगे, ये तय हो चुका है।
दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया कि परेश को 'हेरा फेरी 3' के लिए साइनिंग अमाउंट के तौर पर 11 लाख रुपये मिले थे, जिसे अब उन्होंने 15 प्रतिशत सालाना ब्याज के साथ जोड़कर वापस कर दिया है।
इसी के साथ उन्होंने फ्रैंचाइजी से हटने के लिए मुआवजे के रूप में थोड़े अधिक पैसे दिए हैं, जिससे निर्माताओं को कोई परेशानी ना हो।
कारण
सामने आई फिल्म छोड़ने की नई वजह
सूत्र ने बताया कि परेश को फिल्म के लिए 15 करोड़ फीस के तौर पर दिए जाने थे, जिसमें उन्हें 11 लाख रुपये साइनिंग अमाउंट पर दिए जा चुके थे।
इसके साथ ही बाकी के 14 करोड़ 89 लाख रुपये फिल्म की रिलीज के 1 महीने बाद मिलने वाले थे। अभिनेता को ये नियम और शर्ते पसंद नहीं आई।
फिल्म 2026 के अंत या 2027 में रिलीज होगी। परेश को ये देरी पसंद नहीं आई और उन्होंने फिल्म छोड़ दी।
फीस
परेश को फिल्म के लिए मिल रही थी इतनी रकम
सूत्र के मुताबिक, परेश की कुल फीस 15 करोड़ रुपये तय की गई थी। टर्म शीट में बताया गया था कि परेश को फिल्म रिलीज होने के 1 महीने बाद ही बची रकम 14.89 करोड़ रुपये मिल जाएगी।
भुगतान के लिए लंबे इंतजार को देखते हुए परेश ने पीछे हटने का फैसला किया, जिसके बाद उनके और अक्षय कुमार की 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' के बीच कानूनी जंग शुरू हुई।
कंपनी ने परेश पर 25 करोड़ रुपये का हर्जाना ठोका।
चर्चाएं
'हेरा फेरी 3' से जुड़ रहा पंकज त्रिपाठी का नाम
फिलहाल 'हेरा फेरी 3' का प्रोमो शूट हुआ है।
परेश का 'बाबूराव' वाला किरदार 'हेरा फेरी' (2000) और 'फिर हेरा फेरी' (2006) में लोगों के दिलों पर छा गया था. उनकी कॉमिक टाइमिंग और अंदाज आज भी लोगों के जहन में ताजा है। ऐसे में तीसरी फिल्म से उनका बाहर होना प्रशंसकों के लिए बड़ा झटका है।
इस फिल्म से पंकज त्रिपाठी का नाम जुड़ चुका है। लोगों का मानना है कि पंकज ही परेश की जगह ले सकते हैं।