
'हेरा फेरी 3' से अक्षय के बाहर होने पर सुनील शेट्टी हैरान, प्रशंसकों को दी उम्मीद
क्या है खबर?
अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की यादगार फिल्म 'हेरा फेरी' के तीसरे भाग 'हेरा फेरी 3' का प्रशंसक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं।
ये प्रशंसक उस वक्त मायूस हो गए जब खबर आई कि अक्षय 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं होंगे। चर्चाओं का बाजार गर्म होने के बाद खुद अक्षय ने भी इस खबर पर मुहर लगा दी।
अब अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी इस बात पर हैरानी जताई है।
अक्षय कुमार
अक्षय ने क्यों छोड़ी 'हेरा फेरी'?
एक कार्यक्रम में अक्षय ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा था, "मुझे फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन इसके स्क्रीनप्ले, इसकी स्क्रिप्ट से मैं खुश नहीं था। मुझे वही करना था जो लोग देखना चाहते हैं, इसलिए मैं पीछे हट गया। यह फिल्म मेरी जिंदगी और सफर का बड़ा हिस्सा है। मैं खुद भी दुखी हूं कि मैं इसे नहीं कर पा रहा। चीजें जिस तरह हुईं, उनसे मैं खुश नहीं था, इसलिए मैं पीछे हट गया।"
उम्मीद
अक्षय को वापस लाने की कोशिश करेंगे सुनील
मिड डे से बातचीत में सुनील शेट्टी ने इस खबर पर हैरानी जताई। सुनील ने कहा कि फिल्म के लिए उनके साथ परेश और अक्षय ने हामी फर दी थी और सबकुछ ठीक था। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि अचानक क्या हो गया।
सुनील ने कहा कि 'धारावी बैंक' का प्रमोशन खत्म होने के बाद वह प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के साथ इसपर बात करेंगे और अक्षय को वापस लाने की कोशिश करेंगे।
बयान
अक्षय के बिना 'हेरा फेरी' वैसी नहीं होगी- सुनील
अक्षय के फिल्म से बाहर होने पर ट्विटर पर 'नो अक्षय नो हेरा फेरी' ट्रेंड हो रहा था। अब सुनील ने भी कहा है कि अक्षय के बिना 'हेरा फेरी' वैसी नहीं रहेगी।
सुनील ने कहा, "हेरा फेरी 3 अक्षय के बिना वैसी नहीं होगी। राजू, बाबू भइया और श्याम फिल्म के यादगार किरदार हैं। फिल्म का नाम लेते ही एक उत्साह होता है। मैं देखूंगा कि अगर अब भी चीजें सुलझ जाएं।"
कार्तिक
'हेरा फेरी 3' में हुई कार्तिक आर्यन की एंट्री
'हेरा फेरी 3' में कार्तिक आर्यन की एंट्री हुई है।
बीते शुक्रवार को ट्विटर पर एक यूजर ने परेश रावल से सवाल किया कि क्या यह सच है कि 'हेरा फेरी 3' में कार्तिक आर्यन होंगे?
इस बात पर परेश ने जवाब दिया कि हां यह सच है।
हालांकि, कार्तिक ने फिल्म में अक्षय को रिप्लेस किया है, या वह नए किरदार में दिखेंगे, इसपर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
पोल