
इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' के कारोबार में मामूली सुधार, जानिए बाकी फिल्मों का हाल
क्या है खबर?
अभिनेता इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
इमरान को फिल्मों में ज्यादातर इश्क फरमाते ही देखा गया है, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी छवि से इतर किरदार पर्दे पर साकार किया और उनके इस अवतार को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी हरी झंडी मिली।
अब उनकी इस फिल्म के दूसरे दिन की कमाई के आंकडे सामने आ चुके हैं।
आइए जानें 'ग्राउंड जीरो' के साथ बाकी फिल्मों का बॉकस ऑफिस पर हाल।
कारोबार
कमाई में हुई मामूली बढ़त
सैकनिल्क के मुताबिक, 'ग्राउंड जीरो' ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे दिन इसने 1.90 करोड़ रुपये कमाए।
श्2 दिन में इसने महज 3.05 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये है।
फिल्म का कश्मीर में प्रीमियर भी किया गया था और इसकी तारीफ भी हुई, लेकिन तारीफ आंकड़ों में तब्दील होती नहीं दिख रही है।
पाकिस्तान और कश्मीर का एंगल हाेने के बावजूद फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शक नसीब नहीं हो रहे हैं।
कहानी
'ग्राउंड जीरो' की कहानी क्या है?
'ग्राउंड जीरो' के निर्देशक तेजस प्रभा विजय देओस्कर हैं। फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी यह फिल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित है।
यह BSF अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने साल 2003 में उस ऑपरेशन का नेतृत्व किया था, जिसमें आतंकवादी राणा ताहिर नदीम मारा गया था, जिसे गाजी बाबा के नाम से जाना जाता है।
सई ताम्हणकर और जोया हुसैन ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है।
फुले
'फुले' 2 दिन में 1 करोड़ भी नहीं कमा पाई
ज्योताबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर बनी अनंत महादेवन की 'फुले' पर खूब विवाद भी हुआ। कहानी और कॉन्सेप्ट को भी फिल्म समीक्षकों ने सराहा, लेकिन इसका भी हाल-बेहाल है।
'फुले' ने जहां पहले दिन मात्र 15 लाख रुपये कमाए, वहीं दूसरे दिन 26 लाख कमाए। 2 दिन में यह देशभर में सिर्फ 41 लाख रुपये कमा सकी है।
30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में प्रतीक गांधी और पत्रलेखा ने मुख्य भूमिका निभाई है।
अन्य फिल्में
'केसरी 2' और 'जाट' का हाल जानिए
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' ने शनिवार को एक अच्छी बढ़त हासिल की। बॉक्स ऑफिस से इसने 7 करोड़ रुपये बटोरे। रिलीज के 8वें दिन इसने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था। हालांकि, दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
उधर सनी देओल की 'जाट' ने अपनी रिलीज के 17वें दिन 1 करोड़ 36 लाख रुपये कमाए और इसी के साथ इसने भारत में 83.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।