Page Loader
OpenAI ने AI मॉडल को किया अपडेट, ऑपरेटर एजेंट होगा सशक्त 
OpenAI ने AI मॉडल को अपडेट किया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

OpenAI ने AI मॉडल को किया अपडेट, ऑपरेटर एजेंट होगा सशक्त 

May 24, 2025
12:10 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI ने अपने ऑटोनॉमस वेब एजेंट ऑपरेटर को दमदार बनाने वाले AI मॉडल में अपग्रेड किया है। नया वर्जन o3 पर आधारित होगा, जो कंपनी के 'रीजनिंग' मॉडल की 'o' सीरीज में अत्याधुनिक में से एक है। पहले ऑपरेटर GPT-4o के कस्टम वर्जन पर निर्भर था। o3 मॉडल में अपग्रेड करने का निर्णय कई बेंचमार्क में इसके बेहतर प्रदर्शन से उपजा है, जिसमें गणित और तर्क कार्यों में प्रदर्शन के बेंचमार्क शामिल हैं।

सुधार 

ऑपरेटर की क्षमता में होगा सुधार 

OpenAI ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ऑपरेटर का API वर्जन 4o मॉडल का उपयोग जारी रखेगा। वह ऑपरेटर के लिए वर्तमान GPT-4o-आधारित मॉडल को o3-आधारित वर्जन से बदल रहे हैं। उन्नत ऑपरेटर अन्य तकनीकी कंपनियों के उन्नत AI एजेंट्स की बढ़ती सूची में शामिल हो गया है। यह ऑटोनॉमस वेब ब्राउज कर सकता है और यूजर्स के अनुरोधों को पूरा करने के लिए क्लाउड-होस्टेड वर्चुअल मशीन के भीतर कुछ सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकता है।

प्रतिस्पर्धा 

दूसरी कंपनियां भी ला रही अपने एजेंट्स 

ऑपरेटर हाल के महीनों में AI कंपनियों द्वारा जारी किए गए कई एजेंटिक टूल में से एक है। वे अत्यधिक परिष्कृत एजेंट बनाने की होड़ में हैं, जो बिना किसी पर्यवेक्षण के कमोबेश कामों को मजबूती से अंजाम दे सकें। गूगल ने अपने जेमिनी API के माध्यम से 'कंप्यूटर उपयोग' एजेंट लॉन्च किया है, जो वेब ब्राउज करने और यूजर्स की ओर से कार्रवाई करने में सक्षम है। इसके अलावा एंथ्रोपिक के पास कंप्यूटर कार्य करने में सक्षम मॉडल हैं।