मृणाल ठाकुर की 'आंख मिचौली' का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर पिछले कुछ वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'आंख मिचौली' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनके अलावा अभिमन्यु, परेश रावल, शरमन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिषेक बनर्जी, दर्शन जरीवाला, ग्रुशा कपूर और विजय राज जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने मंगलवार (26 सितंबर) को 'आंख मिचौली' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो कॉमेडी से भरपूर है। मृणाल और परेश की जबरदस्त अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
27 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 'आंख मिचौली' का निर्देशन उमेश शुक्ला द्वारा किया जा रहा है और फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। आशीष वाघ इसके निर्माता हैं। 'आंख मिचौली' इसी साल 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। बता दें, कुछ दिन पहले निर्माताओं ने 'आंख मिचौली' का पहला पोस्टर जारी किया था, जिसमें सभी कलाकार मस्ती भरे अंदाज में नजर आए। 'आंख मिचौली' के बाद मृणाल 'पूजा मेरी जान' में नजर आएंगी।