
अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' का टीजर इस दिन होगा रिलीज, जल्द सामने आएगा पहला पोस्टर
क्या है खबर?
अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'केसरी 2' में नजर आ रहे हैं। इसमें आर माधवन और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म की कहानी और तीनों सितारों की अदाकारी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
'केसरी 2' के बाद अक्षय फिल्म 'हाउसफुल 5' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे।
आइए जानें इस फिल्म का टीजर और पहला पोस्टर कब सामने आएगा।
रिपोर्ट
पहला गाना 3 मई होगा रिलीज
बॉलीवुड टॉकीज की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'हाउसफुल 5' का टीजर कल यानी 30 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। इसके एक दिन बाद यानी 1 मई, 2025 को फिल्म का पहला पोस्टर सामने आएगा।
इतना ही नहीं, रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि 'हाउसफुल 5' का पहला गाना 'लाल परी' को 3 मई को रिलीज किया जाएगा।
फिल्म के टीजर को सेंसर बोर्ड ने U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है। इसकी अवधि 1 मिनट और 19 सेकंड है।
कलाकार
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'हाउसफुल 5' तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बन रही है। साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं। यह फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
इस फिल्म में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडीज, श्रेयस तलपड़े, नोरा फतेही और जॉन अब्राहम जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
फरदीन खान, नाना पाटेकर, डिनो मोरिया, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे सितारें भी फिल्म का हिस्सा हैं।