
मृणाल ठाकुर की 'आंख मिचौली' की रिलीज तारीख आई सामने, पहला पोस्टर भी जारी
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर पिछले कुछ वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'आंख मिचौली' को लेकर चर्चा में हैं।
फिल्म में उनके अलावा अभिमन्यु, परेश रावल, शरमन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिषेक बनर्जी, दर्शन जरीवाला, ग्रुशा कपूर और विजय राज जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
अब इस बीच 'आंख मिचौली' की रिलीज तारीख सामने आ गई है।
यह फिल्म इसी साल 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
आंख मिचौली
मस्ती भरे अंदाज में नजर आए सभी सितारे
फिल्म 'आंख मिचौली' का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसमें सभी कलाकार मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं।
इसका निर्देशन उमेश शुक्ला द्वारा किया जा रहा है और फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
आशीष वाघ 'आंख मिचौली' के निर्माता हैं।
मृणाल की अन्य आगामी फिल्मों की बात करें तो वह 'पूजा मेरी जान' और 'पिप्पा' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी। इसके अलावा वह तेलुगु फिल्म 'हाय नन्ना' और 'मटका' का भी हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
‘OMG’ - ‘102 NOT NOT’ DIRECTOR’S NEXT IS ‘AANKH MICHOLI’… RELEASE DATE LOCKED... #AankhMicholi - directed by Umesh Shukla [#OMG, #102NotOut] - to release in *cinemas* on 27 Oct 2023... Stars #MrunalThakur, #Abhimanyu, #PareshRawal, #SharmanJoshi, #DivyaDutta, #AbhishekBanerjee,… pic.twitter.com/w1GyvM1BYR
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 18, 2023