अक्षय के हाथ से निकलीं 'आवारा पागल दीवाना 2' और 'वेलकम 3', निर्माता फिरोज नाडियाडवाला नाराज
जब से अक्षय कुमार ने फिल्म 'हेरा फेरी 3' से किनारा किया है, वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अब खबर है कि इस फिल्म को ना कहने के चक्कर में निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने 'आवारा पागल दीवाना 2' और 'वेलकम 3' जैसी अपनी दो फिल्मों से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सुनने में आ रहा है कि अक्षय की बयानबाजी से फिरोज उनसे खफा हो गए हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
अक्षय की बातों से आहत फिरोज
अक्षय ने एक इवेंट के दौरान कहा था कि वह फिल्म 'हेरा फेरी 3' की कहानी से संतुष्ट नहीं थे, जिसके चलते उन्होंने इसका प्रस्ताव ठुकरा दिया। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय के इस बयान से फिरोज नाडियाडवाला को बहुत बुरा लगा। लिहाजा अब उन्होंने 'आवारा पागल दीवाना 2' और 'वेलकम 3' को अक्षय के बिना लाने का फैसला किया है। इसी के साथ अक्षय एक नहीं, बल्कि तीन फिल्मों से हाथ धो बैठे हैं।
फीस कम करने को तैयार नहीं थे अक्षय
फिरोज से जुड़े सूत्र का तो यह भी कहना है कि अक्षय को 'हेरा फेरी 3' का प्रस्ताव दिया गया था। वह कहानी से संतुष्ट भी थे, लेकिन उन्होंने 90 करोड़ रुपये फीस की मांग की थी। अक्षय ने पैसे कम करने से इनकार कर दिया था। फिरोज ने अक्षय को समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। कोई विकल्प ना बचने पर 30 करोड़ रुपये में कार्तिक आर्यन को अक्षय की जगह फिल्म में साइन किया गया।
अक्षय के साथ फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाना चाहते थे फिरोज
फिरोज ने 'आवारा पागल दीवाना 2' और 'वेलकम 3' को लेकर भी अक्षय से बात की थी और बताया था कि वह इन फिल्मों के लिए भी उनकी पहली पसंद हैं, बावजूद इसके अक्षय राजी नहीं हुए। 2002 में आई 'आवारा पागल दीवाना' में अक्षय के साथ शाहिद कपूर, रिमी सेन, आफताब शिवदासनी और सुनील शेट्टी थे, वहीं 2015 में आई फिल्म 'वेलकम बैक' में अक्षय संग अनिल कपूर, नाना पाटेकर, जॉन अब्राहम, श्रुति हासन और शाइनी आहूजा नजर आए।
न्यूजबाइट्स प्लस
फिरोज बॉलीवुड के एक जाने-माने निर्माता हैं। वह 1987 में आई फिल्म 'वतन के रखवाले, 1988 में आई 'सोने पे सुहागा' और 2002 में रिलीज हुई 'आवारा पागल दीवाना' जैसी शानदार फिल्में बना चुके हैं। फिरोज निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला के चचेरे भाई हैं।
बॉक्स ऑफिस पर फेल हो रहे अक्षय
अक्षय की मार्केट वैल्यू गिरती जा रही है। उनकी पिछली तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी हैं। फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को दर्शकों ने नकार दिया। फिर अक्षय की फिल्म 'रक्षाबंधन' ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखाया, वहीं उनकी फिल्म 'राम सेतु', जिसे लेकर बॉलीवुड गलियारों में लंबे समय से हो-हल्ला मचा था, वो भी टिकट खिड़की पर सफल नहीं हुई। इसी साल आई अक्षय की फिल्म 'बच्चन पांडे' भी बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गई थी।